शराबबंदी के दिन परचून की दुकान और सब्जी बेचने की आड़ में बेच रहे थे शराब, दो गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने गणतंत्र दिवस पर शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर शराब बंदी के दिन 70 का पव्वा 150 रुपए में बेच रहे थे। शराब बंदी के दिन जनपद में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद थी। जिसका फायदा उठाने के लिए तस्करों ने एक दिन पहले ही लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर एकत्रित कर ली थी। जिससे उक्त शराब को बेच कर ज्यादा मुनाफा कमा सकें। पकड़े गए तस्कर में परचून की दुकान तो दुसरा सब्जी बेचना का करता है। दोनों बड़े शातिर है। परचून की दुकान सब्जी बेचने की आड़ में शराब तस्करी का कारोबार कर रहे थे। गौरतलब हो कि 26 जनवरी को ड्राई डे के चलते जहां एक तरफ शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद थी, तो दुसरी तरफ वहीं आबकारी विभाग की टीमें भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। जो शराब की दुकानों की दिन भर चेकिंग कर रही थी, जिससे कोई भी विक्रेता शटर के नीचे से चोरी-छिपे शराब बिक्री न कर सकें। इसके लिए आबकारी अधिकारी ने एक दिन पहले ही आबकारी निरीक्षकों को ड्यूटी लगा दी थी और साथ ही चेतावनी भी दी थी कि जिस क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली और कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित आबकारी निरीक्षक के खिलाफ भी कार्यवाही तय है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया गणतंत्र दिवस पर अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमों को पहले अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे। जिससे कहीं भी शराब बिक्री और तस्करी न हो सकें। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6, नामवर सिंह और थाना दनकौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को अभियान के तहत रिलखा रोड कस्बा दनकौर पर दबिश दी गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर एक व्यक्ति जो परचून की दुकान चलाता है। वह अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी कर रहे धर्मेंद्र पुत्र सुबास चंद्र को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से दुकान में छिपाकर रखी गई टिविन टावर ब्रांड के 55 पौवे यूपी मार्का के बरामद किया गया। वहीं टीम द्वारा थाना कासना के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जिम्स हॉस्पिटल के पास दबिश दी गई।

जहां पर ठेली पर सब्जी बेचने वाला एक व्यक्ति जिम्स हॉस्पिटल से 200 मीटर की दूरी पर शराब तस्करी करते हुए पाया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान मुकेश चौधरी पुत्र कर्मदेव के रुप में हुई है। जिसके कब्जे से ट्विन टावर ब्रांड के 50 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर शातिर किस्म के है। जिन्होंने एक दिन पहले ही लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर रख लिया था और उक्त शराब को शराब बंदी के दिन शराब पर अंकित मूल्यों से दो गुने अधिक दामों में बेच रहे थे। पकड़ा गया एक तस्कर परचून की दुकान और दुसरा सब्जी की ठेली लगाता है। जिससे पुलिस को भी शक नहीं होता है। शराब बंदी के दिन मुखबिर तंत्र को भी पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया था। शनिवार को भी आबकारी निरीक्षकों द्वारा शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई और राजमार्ग एवं हाईवे पर वाहनों की चेकिंग की गई।