2 वाहनों पर पलटा ओवरलोडेड ट्रक, 13 की मौत

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दर्दनाक हादसा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा प्रकाश में आया है। खराब मौसम और दृश्यता बेहद कम होने के कारण ओवरलोडेड ट्रक अचानक कार और मैजिक वैन पर पलट गया। हादसे में 13 नागरिकों की मौत हो गई। 18 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच की जा रही है। धूपगुड़ी और जलपाईगुड़ी अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस-प्रशासन ने क्रेन और एंबुलेंस का इंतजाम किया। पुलिस के मुताबिक जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार की देर रात यह घटना घटी। ओवरलोडेड ट्रक नेशनल हाइवे-एच 31डी पर मयनातली के रास्ते गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस बीच गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ट्रक से टकरा गए। एक साथ कई वाहन टकराने से मृतकों की संख्या बढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक का ओवरलोड होना भी हादसे की वजह हो सकता है। पुलिस ने बताया कि रात 9 बजकर 5 मिनट पर हादसे की खबर मिली। आनन-फानन में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 13 नागरिकों की जान चली गई। डेढ़ दर्जन घायल हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 2 पुरुष, 6 महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हाइवे पर हादसे के बाद ट्रैफिक बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवा कर यातायात सुचारू कराया। रात में दृश्यता कम होने के कारण भी हादसे की एक वजह मानी जा रही है।