पाकिस्तान का सैन्य विमान दुर्घटना का शिकार

शव लेकर लौटते समय 4 व्यक्तियों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में 4 व्यक्तियों की मौत होने की खबर है। सेना ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तान सेना का हेलीकॉटर बचाव अभियान में लगा था। बचाव अभियान के दरम्यान हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 4 व्यक्तियों की जान चली गई। सेना के मुताबिक हिमस्खलन के कारण एक सैनिक की मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर बचाव टीम सैनिक के शव को हेलीकॉप्टर के जरिए ला रही थी। हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से एस्तोर जनपद के उत्तरी मिनीमर्ग क्षेत्र में शनिवार की देर शाम दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में पायलट, को-पायलट और 2 सैनिकों की मौत हो गई है। घटना के बाद सेना में शोक की लहर है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पाकिस्तान में पहले भी इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं। उधर, आर्थिक तंगी के दौर में पाकिस्तान को चीन से भी भरपूर मदद नहीं मिल रही है। पाकिस्तान के कमजोर आर्थिक हालात के बीच मेन लाइन (एक रेलवे लाइन परियोजना) के लिए 6 अरब डॉलर कर्ज को स्वीकृति देने के पहले उससे अतिरिक्त गारंटी मांगी है। इस परियोजना हेतु संयुक्त वित्तीय कमेटी की बैठक में अतिरिक्त गारंटी का मुद्दा उठा। बैठक में मौजूद पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन ने वार्ता के दरम्यान अतिरिक्त गारंटी के मुद्दे उठाए, मगर पाकिस्तान के साथ साझा किए गए ब्योरे के मसौदा दस्तावेज में इसे शामिल नहीं किया गया। दोनों देशों ने कागजातों पर अब तक दस्तखत नहीं किए हैं। मेन लाइन परियोजना के तहत पेशावर से कराची तक 1,872 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण और पटरियों की मरम्मत का काम होना है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरेडोर (सीपीईसी) के दूसरे चरण के लिए यह बेहद अह्म है। चीन की मंशा ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ाकर रख दी हैं।