पैंथर्स ने लिया बदला माही इंडियंस को धोया

-आरजी पैंथर्स ने माही इंडियंस को 13 रनों से हराया

गाजियाबाद। आरजी पैंथर्स ने पुरानी हार का बदला लेते हुए माही इंडियंस को शिकस्त दी। जीत से उत्साहित आरजी पैंथर्स के कप्तान ने माही इंडियंस को चुनौती देते हुए आगे भी इसी तरह से धूल चटाने की बात कहीं। जवाब में माही इंडियंस के कप्तान ने कहा कि हमने पैंथर्स को पहले भी करारी शिकस्त दी है। पिछले मैच में हमसे कोर्ई चूक हुई, लेकिन आगे हम फिर अपनी लय में खेलेंगे और पैंथर्स को फिर से हार का मजा चखाएगें।
रविवार को मोरटा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये मैच में आरजी पैंथर्स के कप्तान विपन गर्ग ने एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान स्वयं विकेट कीपर मोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे। दोनों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। विपिन गर्ग ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और 19 गेंदों में दो चौको की मदद से 21 रन बनाए, अखिलेश राव ने उन्हें रन आउट करा दिया। विपिन गर्ग के आउट होते ही मोहित भी आउट हो गये। मोहित को विनोद भारती ने 14 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेंन्द्र प्रताप मोंटी ने विकेट के पतन को रोका। मोंटी ने एक छोर से विकेट को संभाले रखा, दुसरे छोर से बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। आशीष ने 3 चौको की मदद से 6 गेंदों में 13 रन बनाए। आशीष के बाद बल्लेबाजी करने आए राम मोहन ने मैदान पर चारों तरफ शॉट लगाए और विपक्षी गेंदबाजों को धो डाला। 36 रनों की पारी में राम मोहन ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। मोंटी को अखिलेश की गेंद पर चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन ने कैच कर पैवेलियन भेजा।

राम मोहन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रवि जोशी ने पहले ही गेंद पर चौका लगाया, लेकिन उसी ओवर में इंजीनियर योगेश कुमार ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अभिषेक मित्तल को इंजीनियर मनोज प्रभात ने एक रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 8वें नंबर बल्लेबाजी करने आए नितिन भारद्वाज को योगेश कुमार ने एक रन के स्कोर पर बोल्ड कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया। पारी खत्म होने तक दीपक साहनी 11 और अमित सक्सैना 1 रन बनाकर आउट हो गये। निर्धारित 20 ओवरों में आरजी पैंथर्स ने 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए। माही इंडियंस की गेंदबाजी करते हुए विनोद भारती, अखिलेश रॉव और योगेश कुमार ने एक-एक विकेट लिए। मनोज प्रभात ने एक बल्लेबाज को आउट किया। देशराज और कुनाल को कोई सफलता नही मिली। जीत के लिए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही इंडियंस के बल्लेबाजों ने विकेट पर टीक कर बल्लेबाजी की। लेकिन वह तेज गति से रन बनाने में नाकाम रहें। जिसका नतीजा यह रहा कि काफी विकेट होने के बावजूद अंतिम ओवरों में माही इंडियंस तेज गति से रन नही बना पाए। अखिलेश राव ने काफी धीमी पारी खेली, जो टीम के हार की बजह बनी। अखिलेश राव ने 49 गेंदो में 30 रन बनाए। आखिरी ओवरों में सुखजीत खलौन ने तेजी से रन बनाए, लेकिन तब तक टीम जीत के पहुंच से दूर जा चूकी थी। निर्धारित ओवरों में माही इंडियंस की टीम 143 रन ही बना सकीं। जीत पर आरजी पैंथर्स के कप्तान विपिन गर्ग ने कहा कि हम पहले भी जीतते थे और अब फिर से मैच जीत रहे हैं। हमारी टीम लय में आ गई है। माही के कप्तान अजय त्यागी ने कहा कि हार-जीत मैच का हिस्सा है, पैंथर्स को हम पिछले दो मैचों में लगातार धूल चटा चुके हैं और आगे भी उन्हें हराएंगे।