बिहार में विधान सभा की 94 सीटों के लिए वोटिंग

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे चरण का मतदान

पटना। बिहार विधान सभा चुनाव में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया। सूबे में 17 जनपदों की 94 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों के भीतर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। किसी भी स्थिति से निपटने को सुरक्षा बल मुस्तैद हैं। विधान सभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला है। एनडीए के समक्ष सत्ता को बचाने और महागठबंधन के सामने सत्ता पर काबिज होने की चुनौती है। मतदान से पहले दिग्गज राजनेताओं ने नागरिकों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नागरिकों से मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की। निर्वाचन विभाग के मुताबिक सुबह 10 बजे तक कुल 8.14 प्रतिशत वोट डाले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नागरिकों से कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन कर बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बिहार विधान सभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वह बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दरम्यान सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क अवश्क पहनें। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में शांति, समृद्धि एवं प्रगति के लिए मतदान करें। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले मतदानए फिर जलपान। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज अपने उज्जवल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है। सभी मतदाताओं से अपील है कि कोविड-19 के नियमों का पालन कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित करें।