पीएम आवास योजना: 471 भवनों का लाटरी ड्रा से आवंटन

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लोगों का सपना पूरा हो रहा है। लोगों के सपने को पूरा करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने भी कवायद तेज कर दी है। बिल्डरों द्वारा बनाए गए ईडब्ल्यूएस 471 भवनों का लाटरी ड्रा से आवंटन किया गया। भवनों का आवंटन होने के बाद आवंटियों के चेहरे खिल गए। इन भवनों के लिए पिछले साल आवेदन जमा कराए गए थे।

बुधवार को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में जीडीए की योजना संख्या-905/41 डी राजनगर एक्सटेंशन ग्राम नूरनगर में पात्र आवेदकों के बीच लाटरी ड्रा से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस 471 भवनों का आवंटन किया गया। प्रदेश शासन से गठित कमेटी एडीएम एलए श्याम अवध चौहान की अध्यक्षता एवं सदस्य संयोजक जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, जीडीए के फाइनेंस कंट्रोलर अशोक कुमार वाजपेयी, डूडा के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया, जीडीए के अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता आदि की मौजूदगी में हिंदी भवन में सुबह 11 बजे से भवनों का आवेदकों के समक्ष आवंटन किया गया।

जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पात्र आवेदकों की मौजूदगी में 471 ईडब्ल्यूएस भवनों का शांतिपूर्ण तरीके से लाटरी ड्रा के माध्यम से आवंटन किया गया। आवंटियों का इन ईडब्ल्यूएस भवनों पर जल्द कब्जा दिलाने की कार्रवाई भी पूरी कराई जाएगी।