नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने की नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के कार्यों की सराहना की

गाजियाबाद। नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने बुधवार को संभव जनसुनवाई पर नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें शिकायतों का निस्तारण करने की कार्रवाई रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करने पर उनकी सराहना की। नगर आयुक्त की कार्यशैली को देखकर नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल बैठक में सराहना करते हुए अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि संभव जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ-साथ उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई संभव के अंतर्गत शहर वासियों द्वारा अपनी समस्या नगर निगम अधिकारियों के समक्ष रखी जाती है। नगर आयुक्त के निर्देश पर इनका निस्तारण किया जा रहा हैं।

नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल बैठक करते हुए नगर आयुक्त को दिशा-निर्देश दिए। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बैठक में कार्रवाई की रिपोर्ट पेश की। इस पर नगर विकास मंत्री ने इन्हें उत्साहित किया। वहीं, विजयनगर जोन क्षेत्र के गऊपुरी निवासी राशिद द्वारा वर्चुअल बैठक में शामिल होकर अवगत कराया कि हाउस टैक्स का पुराना मामला था। इसका निस्तारण किया गया। नगर विकास मंत्री ने नगर निगम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कार्यों को ओर बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा संभव दिवस के साथ-साथ अन्य कार्य दिवसों में भी जन समस्याओं का निस्तारण करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। जिसमें लगातार कार्यवाही चल रही है। नगर आयुक्त के नेतृत्व में सभी विभागीय अधिकारी प्रतिदिन की कार्यवाही रिपोर्ट भी बना रहे हैं। जिसका प्रतिदिन नगर आयुक्त द्वारा अवलोकन किया जा रहा है।