पीएम की सलाह : कोरोना मौजूद, न बरतें कोताही

देश में रिकवरी रेट बेहतर, मृत्यु दर में कमी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रति ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह दी। पीएम ने कहा कि यह कतई न भूलें कि लॉक डाउन बेशक चला गया है, मगर खतरनाक वायरस अभी मौजूद है। चूंकि जरा सी कोताही खुशियों को कम कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ अभी लंबी लड़ाई लडऩी है। इसमें प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है। पिछले 7-8 माह में प्रत्येक भारतीय के प्रयास से देश आज पहले से बेहतर स्थिति में है। इस स्थिति को बिगडऩे नहीं देना है। स्थिति में ज्यादा सुधार करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अच्छा है। दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने अधिकाधिक नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या बड़ी ताकत रही है। डॉक्टर और नर्स दिन-रात निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। इन प्रयासों के मध्य वक्त लापरवाह होने का नहीं है। यह सोचना भूल होगी कि अब कोरोना से कोई खतरा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में आज रिकवरी रेट बेहतर होने के साथ मृत्यु दर कम है। देश में कोरोना वैक्सीन की स्थिति के विषय में भी पीएम ने ताजा अपडेट दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न देश वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। भारत के वैज्ञानिक भी वैक्सीन के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। भारत में कोरोना की कई वैकसीन पर जारी है। कुछ वैक्सीन एडवांस स्टेज पर हैं। कोरोना की वैक्सीन जब भी आएगी, वह जल्द से जल्द प्रत्येक भारतीय तक कैसे पहुंचे इसके लिए भी सरकार की तैयारियां चल रही हैं। वैक्सीन आने के बाद इसका लाभ प्रत्येक नागरिक को मिलेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार की दोपहर ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वह आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।