निगम कर्मी के हमलावरों की पुलिस कर रही तलाश, एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार है आरोपी

गाजियाबाद। साईं उपवन के पास स्थित ईको पार्क में काम कर रहे हैंड माली रघुवीर के साथ दंबग युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पार्क में माली काम कर रहा था, वहीं कुछ युवक पेड़-पौधों को तोड़ रहे थे। जब माली ने इसका विरोध किया तो युवकों ने पेंचकस से हमला कर घायल कर दिया। हैंड माली पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को कर्मचारियों ने घंटाघर कोतवाली में प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। ईको पार्क में तीन युवक बकरी चरा रहे थे। यहां तैनात गार्ड इदरीश ने उन्हें मना किया, लेकिन वे नहीं माने और एक पेड़ काट लिया। इस पर दूसरा गार्ड नन्ने व पार्क में तैनात हेड माली रघुवर ने भी विरोध किया।

युवकों ने कैला भट्टा व इस्लामनगर में अपने साथियों को फोन किया और कुछ ही देर में वे पहुंचे और तीनों से मारपीट करने लगे। समझाने का प्रयास किया तो गाली देते हुए एक व्यक्ति ने रुघवर के सिर में पेचकस घुसा दिया। हैंड माली पर हुए हमले मामले में कर्मचारियों के साथ निगम के अधिकारी भी पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई के लिए कहा है।
एसीपी नगर सलोनी अग्रवाल ने बताया हैंड माली पर हुए हमले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस लगातार दबिश दे रही है।