दाऊद की पुश्तैनी संपत्ति नीलाम करने की तैयारी

महाराष्ट्र में जल्द बेची जाएगी करोड़ों की प्रॉपर्टी

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर नकेल कसने के लिए सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है। इसके तहत दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी जमीन और घर नीलाम करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में दाऊद की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी नीलाम की जाएगी। स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स फोर फीचर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट (एसएएफईएमए) के अधिकारियों ने सोमवार से सभी प्रॉपर्टी लोगों को दिखानी शुरू कर दी हैं। दाऊद की 7 प्रॉपर्टी की नीलामी 10 नवंबर को होनी है। रत्नागिरी के खेड़ में दाऊद का पुश्तैनी घर है। मुंबई में लगभग दाऊद कि सारी प्रॉपर्टी नीलाम करने के बाद अब एसएएफईएमए दाऊद की पुश्तैनी जमीन और घर को नीलाम करेगी। 10 नवंबर को एसएएफईएमए दाऊद की 7 प्रॉपर्टी की नीलामी करेगी। यह सभी प्रॉपर्टी महाराष्ट्र के रत्नागिरी के खेड़ जिले में हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस बार लोगों से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स फोरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट (एसएएफईएमए) के अधिकारी सय्यद मुनाफ के मुताबिक दाऊद की कुल 17 प्रॉपर्टी बची हैं। उसमें से 7 प्रॉपर्टी की नीलामी 10 तारीख को है। कई लोगों ने अपनी रुचि इसमें दिखाई है। कोरोना की वजह से सिर्फ ई-ऑक्शन और टेंडर के जरिए ही नीलामी होगी। बोली लगाने वाली नीलामी इस बार नहीं होगी। स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स फोरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट (एसएएफईएमए) के अधिकारियों को उम्मीद है कि ई-ऑक्शन और टेंडर के जरिए यह प्रॉपर्टी बिक जाएगी। इसके बाद एसएएफईएमए जल्द बची हुई दाऊद की संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगी। बची हुई संपत्ति भी रत्नागिरी के खेड़ जिले में हैं। बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम लंबे समय से पाकिस्तान की शरण में है। मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम पाक की मदद से खुद को बचाता रहा है।