शराब तस्करों का किला भेदने को सड़कों पर उतरी आबकारी विभाग की स्पेशल टीम

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को मैदान में उतरी आबकारी विभाग की सात टीमें

ट्रांसपोर्ट नगर व भोपुरा चेक पोस्ट पर बढ़ाया पहरा, छोटे-बडे वाहनों पर पैनी नजर

गाजियाबाद। यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। चुनावी माहौल में शराब की डिमांड भी एकाएक बढ़ जाती है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशी आमतौर पर वैध एवं अवैध शराब का इस्तेमाल करते हैं। इसे ध्यान में रखकर जिला आबकारी विभाग ने अपना बड़ा मजबूत सुरक्षा चक्र बनाया है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का प्रयोग न हो सके, इसे लेकर विभाग ने रणनीति तैयार पूरी कर ली है। जिले में अवैध शराब की आपूर्ति रोकने को प्रभावी कदम उठाए गए हैं। सभी आबकारी निरीक्षकों को भी सतर्क कर दिया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन से निपटने के लिए जिला आबकारी विभाग ने ठोस तैयारियां कर ली हैं। शराब तस्करों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गाजियाबाद में आबकारी विभाग की स्पेशल टीमें कमर कसकर मैदान में उतर चुकी है। गैरकानूनी कृत्यों पर पूर्ण विराम लगाने को बेहद मजबूत रणनीति बनाई गई है। चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल न हो पाए, इसके लिए सभी जरूरी बिंदुओं को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीमें अपनी ठोस नीति के साथ जहां कार्य कर रही है तो वहीं आबकारी विभाग की टीम दिन-रात भूलकर सड़कों पर उतर चुकी है। दिल्ली-लोनी बॉर्डर, वजीराबाद बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर, आनंद विहार व यूपी गेट पर चेकिंग बढ़ाई गई है। बिना चेक किए किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरे प्रयास कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में स्पेशल-टीम काफी जोश में दिखाई दे रही है। इसका परिणाम भी जल्द देखने को मिलेगा। चुनाव के दौरान जिले में अवैध शराब की डिमांड बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कुछ प्रत्याशी शराब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके चलते आबकारी विभाग सतर्क हो गया है। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने को आस-पास के जनपदों के साथ भी विभाग ने सामंजस्य बैठाया है।

2 चेक पोस्ट पर तैनात स्पेशल टीम

जिला आबकारी विभाग ने ट्रांसपोर्ट नगर और भोपुरा, डासना और दुहाई में चेक पोस्ट पर ध्यान दिया है। दरअसल इन रास्तों से शराब तस्करों के शहर में आने की संभावना ज्यादा रहती है। इन चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ाई गई है। जिसमें 3 इंस्पेक्टर, 3 प्रधान आबकारी सिपाही और 9 आबकारी सिपाही को मुस्तैद किया गया है। यह टीम प्रतिदिन 3 चरण में डयूटी दे रही है। 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। गाजियाबाद में शराब तस्करों के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, राकेश त्रिपाठी, हिम्मत सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, मनोज शर्मा, अनुज वर्मा एवं अभय दीप सिंह ने अपनी टीम ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब परोसी जा सकती है। इसके मद्देनजर विक्रेताओं को भी शराब की खरीदारी करने वाले लोगों की जानकारी भी विभाग को देनी होगी। अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया है कि सुबह दुकान खुलने पर प्रारंभिक स्टॉक व शाम को कुल बिक्री व बचत का ब्योरा प्रतिदिन उपलब्ध कराना होगा। दुकान व कैंटीन पर खाली शीशियां, सूजा व इस प्रकार का अन्य कोई सामान न रखा जाए। साथ ही विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों के बाहर खड़े होकर शराब पीने पर भी पूरी तरह से रोक लगाई जाए। सभी अनुज्ञापी अपने विक्रेताओं पर नजर रखें। जिससे शराब व बीयर पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोका जा सकें।

चाय-बीड़ी की दुकान में बेच रहा था अरुणाचल की शराब

अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम नेे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर इतने शातिर है कि वह अपने अवैध शराब के धंधे को छिपाने के लिए चाय-बीड़ी की दुकान चला रहे थे।जिससे जल्दी से इन पर कोई शक भी नहीं करता था। अपनी अवैध दुकान को चलाने के लिए भी एक समय निर्धारित किया हुआ था। जैसे ही रात के 10 बजते तो अपनी अवैध शराब की दुकान को खोलकर महंगे दामों में बेचता शुरु कर देते थे।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने भोपुरा तुलसी निकेतन के पास चाय-बीड़ी की दुकान में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे प्रमोद अग्रवाल पुत्र राम सेवक अग्रवाल निवासी 603 तुलसी निकेतन व आसिफ अली पुत्र अरशद अली निवासी फ्लैट नंबर 252 तुलसी निकेतन को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से क्रेजी रोमियो ब्रांड के 100 पौवे अरुणाचल मार्का बरामद किया गया। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

संजय कुमार
जिला आबकारी अधिकारी

दिल्ली से लगती सीमाओं पर भी टीम विशेष निगरानी रखे हुए है। अवैध शराब की तस्करी रोकने को विभाग पूरी तरह सक्रिय है। चुनाव में किसी भी सूरत में वोटरों को कच्ची एवं अवैध शराब परोसने नहीं दी जाएगी। इसके लिए कार्रवाई को योजनाबद्ध तरीके से अभियान शुरू किया गया है। चुनाव के मौके पर खादर क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब का प्रचलन कुछ ज्यादा बढ़ जाता है। भारी मात्रा में इस शराब का सेवन किए जाने का अंदेशा रहता है। इसलिए इस बार आबकारी विभाग खादर क्षेत्र में कच्ची शराब के कारोबारियों पहले से ज्यादा नजर रखे हुए है। शराब की दुकानों पर लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर और बोतलों के बार कोड भी चेक करने के निर्देश दिए गये है।

संजय कुमार
जिला आबकारी अधिकारी