जनता ने जंगलराज और डबल युवराज को नकारा

बिहार की चुनावी रैली में पीएम का विपक्ष पर हमला

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मंगलवार को फिर विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार के सजग नागरिकों ने जंगलराज और डबल युवराज को सिरे से खारिज कर दिया है। बिहार में पुन: एनडीए की सरकार बनने जा रही है। अररिया के फारबिसगंज में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित किया। बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इसके साथ तीसरे चरण के लिए भी चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अररिया में चुनावी रैली में विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिहार के नागरिकों ने आज देश के साथ-साथ समूचे विश्व को संदेश दिया है। कोरोना वायरस के कारण जब दुनियाभर में हड़कंप मचा है, तब बिहार के नागरिक उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद यह बात स्पष्ट है बिहार की जनता ने संदेश दे दिया है कि पुन: एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए के खिलाफ जो खड़े हैं, वह इतना कुछ खाने के बावजूद फिर बिहार को लालची नजरों से देख रहे हैं। नागरिकों को मालूम है कि कौन राज्य का विकास करेगा और कौन परिवार का विकास करेगा। उन्होंने कहा कि यदि बिहार में पहले जैसे हालात होते तो सच मानिए गरीब मां का ये बेटा कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाता। आपका प्रधान सेवक नहीं बन पाता। आज जब गरीब को अपना अधिकार मिला है, तो उसने देश की राजनीति की दिशा तय करने की कमान भी खुद संभाल ली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार अब उन नागरिकों को पहचान चुका है, जिनका एकमात्र लक्ष्य किसी तरह जनता को डराकर, अफवाह फैलाकर सत्ता हथिया लेना है।