त्योहारों में नफरत फैलाने वालों पर होगी दंडात्मक कार्यवाही: कुंवर ज्ञानंजय सिंह

पीस कमेटी की बैठक में जिम्मेदारों ने सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का दिया आश्वासन

गाजियाबाद। त्यौहार प्रेम और आनंद का प्रतीक होते हैं इसमें किसी भी तरह की नफरत का समावेश ना हो ना ही कोई उपद्रव करें इसके लिए जन सहयोग की आवश्यकता है यदि किसी ने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उक्त बातें शनिवार को अपने कार्यालय में डीसीपी (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसीपी नगर, एसएचओ की मौजूदगी में आगामी पर्व मकर संक्रांति, श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा, गणतंत्र दिवस आदि के दृष्टिगत सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक करते हुए कहीं। उन्होंने आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

डीसीपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा आगामी दिनों में मकर संक्रांति का पवित्र एवं सूर्य का कक्षा परिवर्तन का महत्वपूर्ण पर्व है। इसके बाद 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिससे पूरा देश और उल्लासित है अत: कोई भी व्यक्ति अति उत्साह अथवा नफरत में अनर्गल वार्तालाप कर सद्भावना को खराब ना करें।

इसी के तत्काल बाद देश का महान पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाएगा जिसमें हम सब अपने देश को आजाद कराने वाले बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए अपने अपने घरों पर तिरंगा ध्वज को फहराए। उन्होंने प्रतिष्ठित लोगों एवं सभी धर्म के धर्म गुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भले ही अलग-अलग पूजा पद्धति के आधार पर अलग-अलग धर्म को मानने वाले हैं लेकिन सबका उद्देश्य अपने ईश्वर को रिझाना एवं उसके बताए मार्ग का अनुसरण करना ही होता है। अगर कोई गड़बड़ी करता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।