गाजियाबाद की 544 राशन डीलर दुकानों पर ई-वेइंग मशीन से मिलेगा राशन

गाजियाबाद। जनपद की 544 राशन डीलर दुकानों पर अब नई ई-वेइंग मशीन से ई-पॉश मशीन को लिंक किए जाने के बाद ही राशन कार्ड धारकों को राशन मिल सकेगा। मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा चौधरी एवं कंपनी के प्रतिनिधि अभिषेक श्रीवास्तव ने ट्रेनर के साथ राशन डीलरों को ट्रेनिंग दी गई।जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा चौधरी ने बताया कि जनपद में 544 ई-वेइंग मशीन शासन से प्राप्त हो चुकी हैं। इन सभी मशीनों को राशन डीलर दुकानों के कांटो से लिंक की जाएगी। तहसील में यह सभी मशीनें पहुंच गई है। बांट-माप विभाग द्वारा इन्हें लिंक किया जाएगा। उसके बाद एक फिर डीलरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद राशन वितरण का इन मशीनों के जरिए वितरण शुरू कोगा।

राशन डीलर दुकानदारों द्वारा पहले राशन कार्ड धारकों का आधार कार्ड का प्रमाणीकरण ई-पॉश मशीन में किया जाएगा।उसके बाद राशन कार्ड धारकों को उसकी यूनिट के सापेक्ष अलग-अलग जींसवार राशन ई-वेइंग मशीन में तोला जाएगा। उसके बाद ही राशन वितरण पूर्ण होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ई-वेइंग मशीन के लिंक होने से राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। इससे ओर अधिक पारदर्शिता आएगी। राशन में घटतौली पर भी अंकुश लगेगा। जिले में इसकी ट्रेनिंग तहसीलवार तहसील लोनी एवं मोदीनगर में कराई गई। ट्रेनिंग के दौरान शहरी क्षेत्र के राशन डीलर दुकानदारों को विकास भवन स्थित सभागार में ट्रेनिंग कराई गई।