बुनकर मार्ट-पीएम आवास का निर्माण कार्य समय पर करें पूरा: इंद्र विक्रम सिंह

-जीडीए के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। जीडीए की महत्वाकांक्षी मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में जीडीए के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जीडीए उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले मंगलवार को वह मधुबन-बापूधाम योजना में तीन निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जीडीए उपाध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह ने बुनकर मार्ट,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 856 ईडब्ल्यूएस भवनों के निर्माण और जीडीए कार्यालय की बिल्डिंग का मौके पर जाकर निर्माण कार्य देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

जीडीए उपाध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को उपाध्यक्ष पद का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना का निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले वह प्रधानमंत्री आवासीय योजना के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर गए,जहां इस प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही इसमें लगने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी परखी। इसके बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। साथ ही सभी समस्याओं को दूर करते हुए इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करके आवंटियों को मकान पर कब्जा देने के लिए कहा।

इसके बाद बुनकर मार्ट पहुंचे, वहां उन्होंने बुनकर मार्ट का निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद इसकी निर्माणाधीन दुकानों को जल्द पूरा करने को कहा। इसके बाद वह प्रस्तावित जीडीए कार्यालय के लिए बनने वाली बिल्डिंग की जगह भी गए और उसका निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, सहायक अभियंता दीप्ति चौहान, सहायक अभियंता निशांत कुमार, उद्यान प्रभारी एसके भारती आदि अधिकारी उपस्थित रहे।