दिवाली पर खपाने को हिंडन खादर में तैयार हो रही थी कच्ची शराब

-आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर तोड़ी शराब की भट्टी
-35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 800 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। खुशियों के त्योहार दीपावली पर अवैध शराब के सौदागरों ने मौत परोसने की तैयारी कर ली है। तो वहीं आबकारी विभाग ने भी उनके धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। त्योहार पर मौत के सौदागर गैर राज्य की शराब को डंप करना शुरू करते हैं। वहीं, हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्टी दहकने लगती है। इस दिवाली पर भी माफिया बड़ी मात्रा में अवैध और कच्ची शराब को खपाने की तैयारी में है। जिला आबकारी अधिकारी ने अवैध धंधे को बंद कराने व प्रतिबंधित शराब की बिक्री रोकने के लिए अफसरों को अपना मुखबिर तंत्र मजबूत करने की कड़ी हिदायत दी है। कच्ची शराब के रूप में जहर परोसने वाले मौत के सौदागरों पर आबकारी विभाग लगातार अपना शिकंजा कस रहा है। मगर उसके बाद भी त्योहार नजदीक आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में माफिया भट्टी पर मिथाइल अल्कोहल, यूरिया, स्पिरिट, रेक्टीफाइड स्पिरिट से कच्ची शराब बनाने में जुट जाते है। यह शराब इतनी घातक है किसी की जान भी ले सकती है।

मिथाइल अल्कोहल जो देखने में बिल्कुल रेक्टीफाइड स्पिरिट की तरह होता है, इसे लोग शराब के भ्रम में पी जाते हैं, जबकि यह एक जहरीला केमिकल है, जिसके पीने से आंखों की रोशनी जा सकती है, मौत भी हो सकती है। इसके सेवन से बचाने के लिए आबकारी विभाग बीच-बीच में जागरुकता अभियान भी चलाता है। जिससे लोगों को इसके सेवन से बचाया जा सकें। त्योहार एवं चुनाव में जिले भर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का काम होता है। वहीं होली नजदीक आते ही इसकी डिमांड भी अधिक बढ़ जाती है। कारण मजदूर और देहात के लोगों के लिए महंगी अंग्रेजी शराब पीनी मुमकिन नहीं है। इसके चलते अवैध शराब से ही यह लोग अपनी शौक पूरा करते हैं। अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग ने अपना डंडा चलाते हुए सुलग रही कच्ची शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया बुधवार सुबह आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना टीला मोड़ अंतर्गत जावली, रिस्तल, भनेडा, महमूदपुर आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं करीब 800 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया मिलावटी व कच्ची शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां भी अवैध शराब की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है। हिंडन खादर क्षेत्र में मुखबिर तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है और स्थानीय लोगों का भी आबकारी विभाग को सहयोग मिल रहा है। कच्ची शराब के धंधे को पूरी तरह से समाप्त करने को आबकारी विभाग की टीम गठित की है। दिवाली पर गैर राज्यों से शराब आने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने मुखबिर तंत्र को सचेत कर दिया है। छापेमारी की जा रही है। जो कि लगातार जारी रहेगी।

इन नंबरों पर दें सूचना
अवैध मदिरा के सेवन से व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। यदि आपके आस-पास अवैध मदिरा का निर्माण/बिक्री हो रही हो या इससे संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधियां आपकी जानकारी में आती हैं तो इसकी सूचना आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप/मोबाइल नंबर 07065011003 पर दें। आपका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।