गणतंत्र दिवस: उत्कृष्ट कार्यों पर दो एसीपी समेत 20 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट के दो एसीपी समेत 20 सुपरकॉम पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों पर सम्मान दिया जाएगा।पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि गणतंत्र दिवस में हरसांव स्थित रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। परेड की सलामी मुख्य अतिथि लेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इनमें सराहनीय कार्य करने वाले दो एसीपी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत इंस्पेक्टर को प्रशस्ति पत्र देेकर सम्मानित किया जाएगा।पुलिस की ओर से जारी की गई सूची में सर्किल पर शांति व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से जूझने और गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिगों का धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का खुलासा करने वाले एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा। एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय को लोनी एसीपी रहते हुए माफियाओं की एक अरब 88 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क करने और 35 अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

वहीं,आग लगने पर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य करने को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल को सम्मानित किया जाएगा।मादक पदार्थों के 33 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 950 किलोग्राम मादक पदार्थ और 70 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद करने वाले क्राइम ब्रांच के प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी एवं वर्ष-2023 में 2 अरब 76 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले लीगर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा के अलावा एनएच-9 पर छात्रा से मोबाइल लूट के दौरान घायल हुई छात्रा की मौत के मामले में एक लुटेरे को मुठभेड़ में ढेर करने वाले मसूरी थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा,50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराने पर मुरादनगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी को भी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले पुलिस के इन सुपरकॉम में सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय,सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव,मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल,क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी,मसूरी थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा,इंस्पेक्टर लीगल सेल कृष्ण गोपाल शर्मा, मुरादनगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी,उपनिरीक्षक प्रभारी स्वॉट टीम नगर जोन नरेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक थाना मोदीनगर रामकिशोर सिंह,मुख्य आरक्षी सर्विलांस सेल नगर जोन रविंद्र कुमार,मुख्य आरक्षी क्राइम ब्रांच संदीप मलिक, मुख्य आरक्षी पुलिस लाइंस भीम सिंह,मुख्य आरक्षी थाना कविनगर फारूख अहमद,मुख्य आरक्षी भूपेंद्र सिंह,मुख्य आरक्षी आशीष कुमार,मुख्य आरक्षी गोपनीय कार्यालय प्रवीण कुमार,फायर मैन फायर स्टेशन लोनी विनय राठी,फायर मैन फायर स्टेशन साहिबाबाद अक्षय मान,कांस्टेबल क्राइम ब्रांच मोहित कुमार शर्मा,उर्दू अनुवादक थाना लोनी हसरत अली को सराहनीय कार्य किए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।