मूसलाधार बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, निगम ने संभाला मोर्चा

-सक्शन मशीन, ट्रैक्टर माउंटेड डी वाटरिंग मशीन से किया जलभराव की समस्या का निस्तारण

गाजियाबाद। जिले में गुरूवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। वहीं,मूसलाधार बारिश के बाद शहर भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया। बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई की पोल खोल कर रख दी। सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया। वहीं, आरडीसी स्थित नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के आवास पर दो से तीन फीट तक बारिश का पानी भर गया। इसके अलावा कलेक्टे्रट के सामने सड़क पर पानी भर गया। झमाझम बारिश से लोगों की आफत भी बढ़ गई। बारिश के कारण हर जगह-जगह पानी ही पानी नजर आने लगा। सुबह के समय बारिश होने से सबसे अधिक समस्या कामकाजी लोगों व स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ी। बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव होने से वाहन चालकों को भी समस्या का सामना करना पड़ा।

शहर में आरडीसी स्थित नगरायुक्त आवास, बीएसएनएल रोड, मालीवाडा, नेहरूनगर के मार्बल मार्केट, गऊशाला अंडरपास, विजयनगर, गांधीनगर, संजयनगर, रमते राम रोड, डासना गेट, घूकना, रेलवे स्टेशन रोड, नवयुग मार्केट, सिहानी गेट बाजार, सिहानी गेट थाना, नंदग्राम थाना से लेकर चौपाला, घंटाघर के अलावा साहिबाबाद, मोहननगर, अर्थला मेट्रो स्टेशन रोड, लोनी, डासना, मसूरी, मोदीनगर, मुरादनगर के अलावा दिल्ली मेरठ मार्ग समेत अन्य स्थानों पर बारिश का पानी भर गया। गऊशाला अंडरपास पर कई फीट तक पानी भर गया।इससे अंडरपास से निकलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को काफी लंबा चक्कर लगाकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। बारिश के कारण सुबह बाजार भी समय से नहीं खुल पाए। मौसम विभाग की मानें तो यह पूरा सप्ताह बारिश का रहेगा। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश रोज होगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की सम्भावना है। पूरे सप्ताह लगातार बारिश से लोगों को गर्मीं से राहत मिलेगी।

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए निगम अधिकारियों ने संभाली कमान
नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के नेतृत्व में मूसलाधार बारिश होने के उपरांत भी जलभराव वाले स्थानों पर कम समय में समस्या का समाधान कराया गया। सक्शन मशीन, ट्रैक्टर माउंटेड डी वाटरिंग मशीन, डीजल माउंटेड डी वोटिंग मशीन व अन्य उपकरणों के माध्यम से ठहरे हुए जल को प्रवाहित किया गया। मेरठ रोड तिराहा, संजय नगर ए ब्लॉक, कलेक्ट्रेट, गोविंदपुरम, सिद्धार्थ विहार, काशीराम कॉलोनी, लाल क्वाटर विजयनगर, सुदामापुरी, यूपी गेट, यूपी बॉर्डर व अन्य स्थानों पर उपकरणों के माध्यम से कम समय लेते हुए जल भराव से मुक्ति दिलाई गई। महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार वर्षा के दौरान ही संबंधित अधिकारियों को मौके पर रहने के लिए कहा गया। जिसमें आने वाली समस्याओं का समाधान कराया गया। लगभग 27 स्थानों पर ठहरे हुए जल को प्रवाहित किया गया। कई स्थानों पर मौके पर ही जेसीबी बुलाकर नालों की सफाई भी कराई गई और रुके हुए जल को प्रवाह दिया गया। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश के क्रम में जलभराव समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर टीम उपस्थित रहे और त्वरित कार्यवाही कराई गई, जलकल विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभाग भी मौके पर उपस्थित रहे।

कांवड़ मार्गों पर व्यवस्था के लिए डटे रहे अधिकारी: नगर आयुक्त
ना केवल क्षेत्रों के अंदर जल निकासी का कार्य कराया गया। बल्कि मूसलाधार बारिश के दौरान कावड़ मार्गों को भी व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी को भी सरलता से निभाया गया। ऐसे मार्ग जो कि कम रूट के अंतर्गत आते हैं। उन पर अधिकारियों को डटे रहने के लिए भी नगर आयुक्त ने निर्देशित किया। मौके पर जलकल विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। मेरठ रोड से लेकर मोहन नगर तक तथा मोहन नगर से लेकर वसुंधरा तक के कावड़ मार्गों को व्यवस्थित रखा गया। जलभराव नियंत्रण के लिए मौके पर निगम की टीम व्यवस्था में रही तथा शहर के ऐसे स्थान जहां पर जलभराव की समस्या रहती है उपकरणों के माध्यम से समाधान कराया गया।