शिकंजा : विदेश में विजय माल्या को बड़ा झटका

ईडी ने फ्रांस में जब्त की 14.34 करोड़ की संपत्ति

नई दिल्ली। किंगफिशर एयरलाइंस लि. के मालिक और भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें कम नहीं हो पाई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या को बड़ा झटका दिया है। ईडी ने शुक्रवार को फ्रांस में माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त कर ली है। इस कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया। ईडी के आग्रह पर भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की 32 अवेन्यू फोच, फ्रांस की प्रॉपर्टी को फ्रेंच प्राधिकरण ने जब्त कर लिया है। फ्रांस में जब्त माल्या की इस संपत्ति की अनुमानित कीमत 1.6 मिलियन यूरो (लगभग 14.34 करोड़ रुपए) आंकी गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में मोटी रकम निकाली गई। बता दें कि भारतीय कारोबारी विजय माल्या 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के बैंक कर्ज धोखाधड़ी केस में आरोपी है। इस समय माल्या ब्रिटेन में रह रहा है। माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारत ने कुछ माह पहले यूनाइटेड किंगडम सरकार से अपील की थी। भारत सरकार ने कहा था कि वह विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार के संपर्क में है। मई माह में माल्या ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में मनी लांड्रिंग एवं करोड़ों रुपए की धांधली के केस में भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील हार गया था। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से कहा था कि वह ब्रिटेन में भगोड़ा कारोबारी माल्या को भारत को प्रत्यर्पित करने संबंधी कार्रवाई पर 6 सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट दायर करे। न्यायमूर्ति यूयू ललित की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने कहा था कि भगोड़े कारोबारी माल्या के प्रत्यर्पण के बाद मामले की सुनवाई यूनाइटेड किंगडम में उसके खिलाफ गुप्त कार्रवाई के कारण नहीं हो रही थी। मालूम हो कि कारोबारी विजय माल्या के चक्कर में केंद्र सरकार को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा है।