सपा मेयर प्रत्याशी के पति सिकंदर यादव ने किया तूफानी प्रचार

गाजियाबाद के विकास में नहीं रहेगी कोई कमी, स्वच्छता में बनेगा अव्वल: सिकंदर यादव

गाजियाबाद। सपा गठबंधन की महापौर प्रत्याशी पूनम यादव के लिए उनके पति सिकंदर यादव ने नगर निगम चुनाव के अंतर्गत आने वाले डासना गेट क्षेत्र में उनके लिए वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान विभिन्न जगहों पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिकंदर यादव का वहां की जनता ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सपा नेता सिकंदर यादव ने जनता से पूरे गाजियाबाद में आधारभूत विकास का वादा किया। उन्होंने नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को मतदान के दिन चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर सपा की मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। इस पर जनता ने सपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का वादा करते हुए पूनम यादव को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। उधर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिकंदर यादव ने वार्ड नंबर -13 से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सिद्धार्थ जाटव के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इसके बाद जनसंपर्क कर क्षेत्रीय जनता से गाजियाबाद के विकास को लेकर चर्चा की। इसके अलावा सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकंदर यादव ने वार्ड नंबर-11 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रीना देवी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनसंपर्क करके उन्होंने पूनम यादव के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इनके अलावा सिकंदर यादव ने वार्ड नंबर-15 से पार्षद प्रत्याशी सरजीत कौर और वार्ड नंबर -14 के प्रत्याशी प्रदीप कुमार शर्मा के यहां जाकर उनके कार्यालयों का उद्घाटन किया और सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सरोज गौतम ने पूनम यादव को समर्थन दिया

गर निगम के वार्ड नंबर-2 सिद्धार्थ विहार, राहुल विहार से निर्दलीय पार्षद पद के उम्मीदवार सरोज गौतम पत्नी रोहिताश बौद्ध ने सपा मेयर प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सरोज गौतम के पति रोहिताश बौद्ध बहुजन समाज पार्टी में थे। उन्होंने अपनी पत्नी के लिए बसपा से टिकट मांगा था, लेकिन किसी कारण वंश उनको बहुजन समाज पार्टी से टिकट नहीं मिल सका। इसके बाद सरोज गौतम निर्दलीय के रूप में वार्ड -2 से प्रत्याशी हैं। बुधवार को वे अपने पति और समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और आजाद समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार पूनम यादव के मुख्य कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकंदर यादव को अपने समर्थन पत्र सौंपा।

निवर्तमान पार्षदों ने सिकंदर यादव संग की बैठक

सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के समर्थन में बुधवार को समाजवादी पार्टी के निवर्तमान पार्षदों ने सपा नेता सिकंदर यादव संग की बैठक की। इस बैठक में निवर्तमान पार्षदों व अन्य नेताओं ने मिलकर सपा प्रत्याशी पूनम यादव को जिताने के लिए रणनीति तैयार की। सिकंदर यादव की अध्यक्षता में आहूत बैठक में आये सपा नेताओं ने जीत के मंत्र पर काम करने का निर्णय लिया।