होली में खपाने को पंजाब, अरुणाचल से बिहार ले जा रहे थे शराब, आबकारी विभाग की टीम को देख भागे तस्कर

-शराब धंधेबाजों की होली बेरंग, डॉबर हनी के बिल पर ला रहे थे बाहरी राज्यों की शराब
-पंजाब से कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे थे 50 लाख की शराब, आबकारी विभाग की टीम ने किया जब्त

ग्रेटर नोएडा। होली करीब है और इस बार भी तस्करों के लिए शराब से ज्यादा मुनाफा कमाना सबसे आसान तरीका है। सूत्रों की मानें तो इस बार होली में तस्कर करोड़ों रुपये की शराब के कारोबार के फिराक में लगे हुए हैं। छोटे तस्कर शराब की खेप स्टोर कर रहे हैं तो बड़े शराब कारोबारी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कंटेनर और ट्रकों, गाड़ी के तहखानों से शराब एक-जगह से दूसरे जगह भेजने में लगे हुए हैं। शराबबंदी तस्करों के लिए नोट दोगुना करने का धंधा बन गई है। शराब के लिए तस्कर को मुंह मांगी रकम दी जाती है। मगर उत्तर प्रदेश का जिला गौतमबुद्ध नगर उनके लिए बिल्कुल सेफ नहीं है। शराब माफिया का खेल बिगाड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अपना चक्रव्यूह तैयार कर लिया है। मानों जनपद गौतमबुद्ध नगर को आबकारी विभाग ने पूरी तरह से सील कर दिया है। इसके अलावा बाहर से आने वाली गाडिय़ों की जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। होली से पहले आबकारी विभाग एवं जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

आबकारी विभाग की टीम ने बिहार में सप्लाई होने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाली शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। मगर शराब तस्कर कागज दिखाने के बहाने जीएसटी विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये है, अगर यह शराब बिहार में पहुंच जाती तो इसकी कीमत दोगुनी हो जाती। शराब तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए डाबर हनी और अन्य खाद्य सामान के नाम पर फर्जी बिल्टी तैयार की हुई थी।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया होली व लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।
शुक्रवार रात को आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह, चन्द्रशेखर एवं शिखा ठाकुर, थाना कासना एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सिरसा बाईपास पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रुकने का इशारा किया। टीम को देख कंटेनर चालक ने गाड़ी रोक कर कागज लेकर जीएसटी टीम के पास पहुंचा।

कागज देने के बाद चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। कंटेनर की जब तलाशी ली गई तो अंदर छिपाकर रखी 1728 बोतल रेशियन वोडका, 2040 बोतल रॉयल स्टैग फॉर सेल इन पंजाब मार्का, 7152 पौवा समर स्पेशल वोदका फॉर सेल इन अरुणाचल मार्का, 4320 रॉयल स्टैग पौवा फॉर सेल इन पंजाब मार्का, 2400 कैन बूम बीरा फॉर सेल इन पंजाब मार्का बरामद किया गया। स प्रकार कुल 3768 बोतल, 11472 पौवा, 2400 बियर कैन (कुल 653 पेटिया) बरामद किया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। थाना कासना में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कंटेनर चालक, मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया गाड़ी से बरामद कागज में तस्करों ने शराब तस्करी की आड़ में डाबर हनी और अन्य खाद्य सामान के नाम पर फर्जी बिल्टी तैयार की हुई थी। बरामद शराब को तस्कर बिहार में सप्लाई के लिए लेकर जा रहे थे। अवैध शराब के खिलाफ आगे भी लगातार जारी रहेगी। शराब तस्करों को उनके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जीएसटी विभाग, थाना पुलिस के साथ समन्वय बनाकर आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे है। जब सभी टीमें एक साथ कार्रवाई करेंगी तो शराब तस्करों को जनपद से आसानी से खदेड़ा जा सकता है। शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें राजमार्ग के साथ-साथ राष्ट्रीय मार्ग पर भी दिन रात वाहनों की चेकिंग कर रही है।