अवैध शराब की तलाश में आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, की छापेमारी

-आबकारी विभाग के साथ ईआईबी की टीम ने की वाहनों की चेकिंग

गौतमबुद्ध नगर। दिवाली त्योहार के मद्देनजर जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम के साथ ईआईबी की संयुक्त टीमों ने भी अपना डेरा गौतमबुद्ध नगर में डाल दिया है। जिससे दिवाली में होने वाली अवैध शराब तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सकें। शराब तस्करों के खिलाफ कॉलोनी से लेकर दिल्ली और हरियाणा से आने वाले सभी रास्तों पर अपना पहरा बढ़ा दिया है। साथ ही शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है और तस्करों में खौफ पैदा किया जा रहा है। आबकारी विभाग की कार्रवाई को देख तस्करों ने भी कहीं न कहीं शरब तस्करी से अपना मोह भंग कर लिया है। दरअसल त्योहार एवं चुनाव के दौरान माफिया बड़े स्तर पर शराब तस्करी करते है। बाहरी राज्यों की शराब को ज्यादातर बिहार में सप्लाई करने की जुगत में रहते है। क्योंकि अगर एक बार वह अपने इस मंसूबे में कामयाब हो गए तो उनकी चांदी ही चांदी है। बिहार में शराब बंदी होने का फायदा सबसे अधिक शराब माफिया को मिल रहा है। इसलिए आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली और हरियाणा से आने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी है। बिना चेक किए किसी भी वाहन को आगे नहीं बढऩे दिया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया बुधवार को आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर, आशीष पाण्डेय,  गौरव चन्द, रवि जायसवाल, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह एवं ईआईबी की संयुक्त टीम द्वारा जेवर टोल पर चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही थाना एक्सप्रेस वे के अन्तर्गत रायपुर यमुना पुश्ता के संदिग्ध फार्म हाउस पर भी चेकिंग की गई। इसके अलावा कालिंदी कुंज चेक पोस्ट पर दिल्ली राज्य से आने वाले वाहनों की चेकिंग भी की गई। जिससे बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोका जा सकें।
जिले में अवैध तरीके से शराब का निर्माण होने के अलावा बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी करना आम बात है। खासकर दिल्ली, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की शराब की खासी डिमांड रहती है। यहीं कारण है कि आबकारी विभाग को चौकन्ना रहना पड़ता है। इसके लिए आबकारी विभाग की कई टीमें दिन-रात सक्रिय रहती हैं।

टीम द्वारा अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान बीयर की दुकानों के साथ-साथ बार, रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर पर भी विभागीय निरीक्षण किया गया। अचानक हुए निरीक्षण से दुकान एवं बार, रेस्टोरेंट संचालक हलकान व परेशान दिखे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षकों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं ताकि शराब तस्करों की बदली रणनीति को नाकाम किया जा सके। इसके अलावा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार के साथ ही हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गये है। वहीं फुटकर दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा दुकानों पर स्टॉक का मिलान कर सभी विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।