विशेष प्रवर्तन अभियान: अवैध शराब के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

– दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग, शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खात्मे को जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया गया है। शराब की दुकानों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारी, सीओ व आबकारी अधिकारियों की टीम जाकर जांच कर रही हैं। संदिग्ध स्थानों पर दबिश में गड़बड़ी मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश हैं। आबकारी विभाग का यह अभियान 15 से 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। शासन के आदेश के बाद सोमवार को पुलिस-प्रशासन और आबकारी ने जगह-जगह छापेमारी की। अवैध शराब के काम से जुड़े लोग देसी शराब की शीशियों में अवैध मदिरा की बिक्री कर रहे हैं। इससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है और अक्सर लोग नकली शराब पीकर जान भी गंवा रहे हैं। जिसको लेकर आबकारी विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चला रहा है।

अभियान के तहत जिले में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाए गए है। साथ ही लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा रही है और अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए सहयोग की भी अपील की जा रही है। अपील की गई कि यदि अवैध शराब निर्माण से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को उपलब्ध कराई जाए ताकि कड़ी कार्रवाई हो सके। जहरीली शराब के सेवन से मौत की घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए दिन सामने आती रहती हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शराब माफिया अपने मुनाफे के लिए अवैध रूप से शराब का निर्माण करते है। जिसे रोकने के लिए आबकारी विभाग कार्रवाई तो करता ही है, साथ लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी करता है। जिससे लोग अवैध शराब के सेवन से बच सकें।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया आगामी त्योहारों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाये जाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षकों की टीम द्वारा दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर अशोकनगर एवं कुंडली में रोड चेकिंग की गई। पोस्टर व होल्डिंग्स लगाकर लोगों को गैर प्रांत की शराब उत्तर प्रदेश में न लाने के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में अन्य टीम द्वारा चचूरा, मंडी श्यामनगर, घाघोला, रेलवे रोड दादरी, नई आबादी दादरी स्थित देशी, विदेशी, बीयर फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज  कराया गया।

आबकारी टीम द्वारा विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही हाजीपुर, छलैरा, सदरपुर नंबर-2 स्थित देशी, विदेशी, बीयर फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया गया। शराब विक्रेताओं को अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट लेने के निर्देश दिए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया जनपद में आबकारी विभाग लगातार पम्पलेट एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों क्षेत्र में अवैध शराब के घातक नतीजों के विषय में जागरूकता अभियान चला रहा है। अवैध शराब से सचेत करने के लिए संदेश लिखे पोस्टर जनपद में जगह-जगह टीम द्वारा चस्पा किए जा रहे हैं। क्योंकि अवैध शराब में मिथाइल अल्कोहल की मिलावट हो सकती है। ऐसी शराब के प्रयोग से अंधेपन के साथ, आपकी जान भी जा सकती है। अवैध शराब के दुष्परिणाम के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से संदेश भी दिया जा रहा है। ताकि लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया शराब माफिया को मनमानी नहीं करने दी जाएगी।