गाजियाबाद के एसएसपी का तबादला, अमित पाठक बने नए कप्तान

–  उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के  थोक में तबादले

– ए सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया

– गाजियाबाद के एस एस पी कलानिधि नैथानी को सौंपी गई अलीगढ़ की कमान 

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। ग्राम पंचायत चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में व्यापक पैमाने पर फेरबदल किया है। सरकार ने थोक में आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक को गाजियाबाद का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। गाजियाबाद में तैनात रहे कलानिधि नैथानी को अलीगढ़ भेजा गया है। अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह वाराणसी, डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि को नोएडा, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया लखनऊ, पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा आगरा रेंज, रमित शर्मा बरेली रेंज, एस के भगत वाराणसी रेंज के आईजी बने है। जे रविन्द्र गौड़ मिर्ज़ापुर, दीपक कुमार अलीगढ़, जोगेन्द्र कुमार झांसी, शलभ माथुर रेंज मुरादाबाद के डीआईजी बनाए गए हैं। किरीट कुमार राठौर पीलीभीत, बबलू कुमार एटीएस, मुनिराज जी आगरा, कला निधि नैथानी अलीगढ़, रोहन पी कनय झांसी, दिनेश कुमार पी गोरखपुर,  सचिन्द्र पटेल कुशीनगर, संतोष सिंह गोंडा, शैलेश पांडे अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह इटावा, आकाश तोमर प्रतापगढ़, सुजाता बहराइच की कप्तान बनी हैं।
गाजियाबाद के नए पुलिस कप्तान बने अमित पाठक का नाम उत्तर भारत के तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार किया जाता है। मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले अमित पाठक 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस सर्विस में आने से पहले कानपुर विश्वविद्यालय में ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के लेक्चरर नियुक्त हुए थे। अपनी कार्यशैली की वजह से अमित पाठक हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। एसटीएफ में तैनाती के दौरान अमित पाठक ने कई बड़े एवं सनसनीखेज मामलों का खुलासा किया था। सोशल मीडिया स्कैैम और पेट्रोल पंपों पर होने वाले तेल के खेल का भी उन्होंने खुलासा किया था। बिजनौर में एनआइए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या का खुलासा भीी इन्होंने किया था और हत्यारोपी मुनीर को गिरफ्तार किया।