मतदान के दायित्व को निभाकर लोकतंत्र को बनाएं मजबूत: प्रदीप गुप्ता

गाजियाबाद। जब तक प्रत्येक मतदाता स्वस्थ मन से मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान नहीं करेगा। तब तक देश प्रदेश व जिले का विकास नहीं होगा। ऐसे में जरूरी है कि मतदाता जाति धर्म वर्ग समुदाय से परे हो स्वच्छ छवि के पढ़े लिखे प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करे। जिस दिन ऐसा हुआ उस दिन स्वच्छ छवि की सरकार विकास को ही प्राथमिकता देगी। यह बातें गुरुवार को व्यापारी एकता समिति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहीं। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी आगामी 26 अप्रैल को गाजियाबाद में होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान की अपील भी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। इसी दिन गाजियाबाद में वोटिंग होना है। जब से चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है तभी से व्यापारी एकता समिति संस्थान गाजियाबाद में खास तौर से व्यापारी भाइयों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। इस अभियान का मकसद है-ज्यादा से ज्यादा मतदान। इस संबंध में हमारा मानना है, कि अगर हमें लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना है तो हमें मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा।

इसलिए मेरा गाजियाबाद के समस्त व्यापारी भाइयों से अपील है की लोकसभा चुनाव में पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर आएं और जरूर मतदान करें। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी गाजियाबाद में पहले चरण में ही मतदान हुआ था। पहले चरण के पश्चिमी यूपी के 8 लोकसभा सीटों में सबसे कम मतदान गाजियाबाद में हुआ था। 2019 में 57.6त्न जबकि 2014 में 56.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में होने वाले औसत मतदान के मुकाबले गाजियाबाद में वोटिंग परसेंटेज काफी कम रहा है। इसलिए अभी से इस मतदाता जागरूकता अभियान में लगना जरूरी है, ताकि इस बार ज्यादा लोग गाजियाबाद में मतदान कर सकें। जिस दिन हम सभी वोटर स्वस्थ मन से मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करेंगे। उस दिन देश में परिवर्तन आएगा। मतदाता जाति-धर्म से परे हो बिना किसी लोभ व प्रलोभन के विकास पुरुष को ही अपना मत दें। सब्ज बाग व झूठे वादे करने वाले प्रतिनिधि व राजनीतिक दलों से दूर रहकर स्थानीय समस्याओं के प्रति गंभीर प्रतिनिधि के पक्ष में मतदान करें। जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके।