खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई: गंभीर सिंह

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक सम्पन्न

गाजियाबाद। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। ताकि खाद्य पदार्थों में मिलावट न होने पाए। शुक्रवार को एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने अपने ऑफिस में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह दिशा-निर्देश दिए। एडीएम सिटी ने सहायक आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा अरविंद कुमार यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा,खाद्य निरीक्षक विजय कुमार, अरविंद कुमार, अमित कुमार, मोहित कुमार, विनीता सिंह, निधि सिंह, प्रेमचन्द, जयपाल सिंह एवं औषधि निरीक्षक अनुरोध कुमार, आशुतोष मिश्रा आदि के साथ बैठक की। एडीएम सिटी एवं नोडल अधिकारी गंभीर सिंह ने बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मार्च में राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अवैध औषधि निर्माणशाला की जांच का विवरण पेश किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों जैसे होली आदि के खाद्य सुरक्षा पदार्थों की गुणवत्ताओं पर विशेष ध्यान दिए जाए। त्योहारों पर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं।

विभाग की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान चलाने हुए विधिक कार्रवाई करें। जिन खाद्य व्यापारियों पर अर्थदंड लगाया गया है। उन्होंने अगर अर्थदंड जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे व्यापारी उत्तर प्रदेश राजकीय कोष की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी अर्थदंड ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। खाद्य व्यापारियों को जागरूक किया जाए। औषधि निरीक्षक द्वारा मार्च में साहिबाबाद क्षेत्र में अवैध औषधि निर्माण शाला की जांच का विवरण प्रस्तुत किया। जांच में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। यहां पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 50 लाख रुपए मूल्य की अवैध औषधि तथा औषधि निर्माण में प्रयुक्त होने वाली मशीनरी को सील किया गया। 3 नमूने जांच के लिए संकलित किए गए। इसी व्यापारी के दूसरे अवैध औषधि प्रतिष्ठान पर छापा मारकर लगभग 60 लाख रुपए मूल्य की औषधियों को सील किया गया तथा 11 नमूने जांच के लिए लैब को भेजे गए।