आदित्य वर्ल्ड सिटी के नाले में डाल रखे सीवर को देख भड़की महापौर

गाजियाबाद। नगर निगम के नाले में आदित्य वर्ल्ड सिटी सोसायटी के सीवर के पानी को नाले में डाले जाने पर महापौर सुनीता दयाल भड़क उठीं। बुधवार को महापौर सुनीता दयाल पार्षद की शिकायत पर गांव शाहपुर-बम्हैटा में आदित्या वर्ल्ड सिटी द्वारा सीवर के पानी को नाले में नियम विरूद्ध छोड़ जाने की शिकायत पर मौके पर पहुंची। मौके पर देखा गया कि आदित्या वर्ल्ड सिटी द्वारा खुले में सीवर का पानी नगर निगम के नाले में डाला जा रहा है, जो कि एनजीटी ने आदेश के भी खिलाफ  है। महापौर ने बताया कि हाईराइज सोसायटी को स्वयं ही सोसाइटी में एसटीपी लगाकर पानी को ट्रीट कर प्रयोग करना होता है।

आदित्या वर्ल्ड सिटी द्वारा नही किया जा रहा है बल्कि नाले में सीवर डाला जा रहा है। इस मामले में बिल्डर्स के खिलाफ कानूनी कठोर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम के जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद को निर्देशित किया। वार्ड-42 के पार्षद पति ने बताया कि यहां पर हजारों की संख्या में लोग निवास करते है। गांव की भूमि भी बिल्डर ने ली है। जमीन में हाई राईज सोसाइटी बनाई जाएगी। वहां की सड़क, सीवर, पानी,नाले की व्यवस्था बिल्डर को करनी है। मगर बिल्डर द्वारा ऐसा नहीं किया। इस दौरान जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह, अवर अभियंता जलकल अजय कुमार सिंह आदि ने मौके पर स्थिति देखी। महापौर के निर्देशन में बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।