अपने पदों की गरिमा को समझते हुए पूर्ण निष्ठा, समयान्तराल, नियमानुसार कार्य करें: डीएम

गाजियाबाद। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई विशेष कार्य नहीं किए गए है। उनकी रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है।बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर आदि अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पोषण समिति की बैठक के दौरान यह बातें कहीं। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिए कि अपने पद की गरिमा को समझते हुए पूरी निष्ठा और समय अंतरात में नियमानुसार कार्य करें। उन्होंने बैठक के दौरान ओपीडी और आईपीडी की क्रमिक स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही आयुष्मान भव: अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर के स्वास्थ्य मेले में किए गए ओपीडी की स्थिति, विभिन्न राजकीय केंद्रों द्वारा बनाए गए आभा आईडी की संख्या, ई-संजीवनी, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति, जननी सुरक्षा योजना की भौतिक एवं लाभार्थियों के भुगतान की स्थिति, मंत्रा ऐप पर प्रविष्टि, मातृ-मृत्यु, परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, पीसी एंड पीएनडीटी,राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम,पीएमएमवीवाई कार्यक्रम एवं वितीय समीक्षा (एनएचएम संबंधी व्यय) आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई आख्या पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोई विशेष कार्य नहीं किए गये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सकों, एएनएम, आशाओं सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी लोगों को अपने कार्य के प्रति अपडेट रहना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक, कर्मचारी अपने पदों की गरिमा को समझते हुए पूर्ण निष्ठा से कार्य करें। आगामी बैठक में पूर्ण विवरण के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें और स्वयं भी अपडेट होकर आए।