पात्रों तक योजनाएं पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य: वीके सिंह

-विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

गाजियाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के चलते नगर निगम द्वारा नेहरू नगर स्थित हैबिटेट क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहने पाए। कार्यक्रम के दौरान नगरीय निकायों में सक्रिय जनभागीदारी के माध्यम से जन सुविधाओं व सरकारी योजनाओं प्रधानमंत्री स्वनिधि,पीएम आवास योजना,पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई,पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना,पीएम उज्जवला योजना, उजाला योजना,स्वच्छ भारत अभियान (शहरी),सौभाग्य योजना,ईबस सेवा, अटल मिशन कायाकल्प, शहरी परिवर्तन के लिए (अमृत), खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ सबसे कमजोर लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 26 जनवरी-2024 तक किया जा रहा हैं।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने नगर निगम से संबंधित पीएम स्वनिधि योजना,पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन(अमृत) योजना के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने सहित जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल मोड के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाइव संबोधन के लिए हैबिटेट क्लब नेहरू नगर में कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के अलावा पार्षद आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ में केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भव्य नुक्कड़ नाटक के जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रस्तुति दी। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग द्वारा पीएम आवास,पीएम स्वनिधि, उज्जवला योजनाओं के लाभार्थी छागुर, सुरजीत, सुशीला, रीता को आवास, खेेलो इंडिया योजना से प्राप्त राशि व स्वनिधि राशि प्रदान की गई।लाइव प्रसारण के माध्यम से भावुक होते हुए अपनी भावनाओं से अवगत कराया कि सरकार द्वारा हमें आवास उपलब्ध कराया गया जिस कारण अब हमारा परिवार वे-घर नहीं है, हम भी सम्मान सहित रह रहे हैं।

कोरोना काल के समय प्राप्त हुई स्वनिधि राशि से रोजगार कर अपने परिवारों का पालन पोषण कर पाए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने शहर के विभिन्न वार्ड के पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र,गैस चूल्हा आदि प्रदान कर सम्मानित किया। नगर आयुक्त व नगर निगम के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों का कार्यक्रम का सफल आयोजन किए जाने पर धन्यवाद किया। इस दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, अपर नगर आयुक्त अरूण यादव,संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, डूडा परियोजना अधिकारी संजय पथरिया, भानु प्रिया, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह एवं सभी जोनल प्रभारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।