कश्मीर में मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम

पाकिस्तानी षडयंत्र का खुलासा, 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक दंगा भड़काने की पाकिस्तान साजिश नाकाम कर दी गई है। पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई कर 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के कब्जे से 6 ग्रेनेड, पाकिस्तानी ध्वज, ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग का वीडियो आदि सामान बरामद किया गया है। आरोपियों ने मंदिर में ग्रेनेड से हमला करने की योजना बनाई थी। सूत्रों का कहना है कि चारों आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के टच में थे। खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस ने बालाकोट सेक्टर से 2 आतंकी गिरफ्तार किए थे। दोनों से पूछताछ के आधार पर 2 और आतंकियों का सुराग मिला था। इसके बाद उन्हें भी दबोच लिया गया। इनमें 2 सगे भाई भी शामिल हैं, जो पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। पुलिस का कहना है कि चारों आतंकी पुंछ में मंदिर पर हमला कर माहौल बिगाड़ऩे की कोशिश में थे। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार अग्रवाल के मुताबिक पकड़े गए चारों आतंकी जनपद में शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने के इरादे से पाकिस्तानी आका के इशारे पर मंदिर पर हमले की साजिश रच रहे थे। इस साजिश का पता तब लगा जब शनिवार रात मेंढर सेक्टर में बसूनी के पास वाहनों की तलाशी के दरम्यान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने 49 राष्ट्रीय राइफल के जवानों के साथ मिलकर मुस्तफा इकबाल और मुर्तजा इकबाल को हिरासत में लिया। दोनों सगे भाई गलहुटा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में मालूम पड़ा कि मुस्तफा को पाकिस्तानी नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने उसे ग्रेनेड हमला करने का निर्देश दिया था। पूछताछ में मुस्तफा ने स्वीकारा कि अरी गांव में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने का काम उसे सौंपा गया है। मुस्तफा के मोबाइल में ग्रेनेड का प्रयोग करने संबंधी वीडियो भी मिला है। पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों से पूछताछ चल रही है।