गाजियाबाद। डासना स्थित एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय अंडर-19 इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन तथा टग आफ वार खेलों में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ आदि प्रतिष्ठित स्कूलों के 900 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता के शुभारंभ कुलाधिपति प्रोफेसर आरके खंडेल, कुलपति प्रोफेसर शक्ति कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
प्रोफेसर आरके खंडेल नेे कहा कि प्रतिभागियों को खेल व्यक्ति को अनुशासन सिखाता है एंव प्रतिभागियों को उच्च आदर्शो के साथ जीवन सिखाता है। कुलपति प्रोफेसर शक्ति कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता बढ़ी है। कॉलेज प्रशासन, चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल ने कहा की देश का भविष्य ये बच्चे है, जिनको मजबूत बनाना हमारा उद्देश्य है। जिसमे खेल भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पढाई।
उप कुलपति सुंदरदीप ग्लोबल यूनिवर्सिटी पीयूष श्रीवास्तव, आईपीएस आईजी उत्तर प्रदेश पुलिस (रिटायर्ड) ने कहा खेल मानवता को सशक्त बनाता है और विस्तार का अवसर देता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन डायरेक्टर एजुकेशन डिपार्टमेंट प्रोफेसर अवधेश प्रताप सिंह, चीफ प्रॉक्टर संदीप सिंह, डॉ भरत प्रताप सिंह, रिंकू सिंह ने किया। इस अवसर पर चीफ अकाउंटेंट सुभाष शर्मा, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल निखिल निगम, प्रो संदीप गुप्ता, प्रों हरवीर सिंह, प्रो राकेश सपरा, दीपा कवर एवं अन्य मौजूद रहे।