प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लोन दिलाने में लाए पारदर्शिता: सुनीता दयाल

-पार्षदो एवं जनता की शिकायत पर महापौर ने डूडा परियोजना अधिकारियों के साथ की बैठक

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों के लिए एवं बैंकों से लोन दिलाने के मामले में पार्षदों एवं लोगों की शिकायत के बाद महापौर सुनीता दयाल ने पीएम आवास योजना एवं लोन दिलाने की योजना में पारदर्शिता लाने के सख्त निर्देश दिए। बुधवार को महापौर सुनीता दयाल ने जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास एवं लोन देने में पारदर्शिता लाई जाए। उन्होंने काम में लापरवाही बरते जाने और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर नाराजगी जताई। महापौर सुनीता दयाल के पास पिछले कुछ दिनों से पार्षद और स्थानीय लोग डूडा विभाग की शिकायत कर रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना में अनुदान देने से पहले होने वाले सर्वे में रिश्वत मांगने के आरोप लग रहे हैं। यहीं नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना और बैंकों से लोन दिलाने में भी लापरवाही की शिकायतें की गई।

महापौर ने डूडा के परियोजना अधिकारी के साथ बैठक करते हुए कहा कि जांच के लिए भेजे गए कर्मचारी लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसके साथ मलिन बस्तियों में डूडा विभाग द्वारा अच्छा एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी ने महापौर को अवगत कराया कि तब से कार्यरत हूं तब से लेकर अब तक लोगों को परेशान करने वाले कई कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी हैं। आगे भी अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मलिन बस्तियों में गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह खुद भी साइट पर जाकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

महापौर से टैक्स के बिल में सेटलमेंट की करें शिकायत:
महापौर सुनीता दयाल ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का कोई अधिकारी या कर्मचारी अगर हाउस टैक्स के बिल में सेटलमेंट की बात कहे तो इससे मुझे तत्काल अवगत कराएं। महापौर ने कहा कि हाउस टैक्स के संबंध में लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। इसका निस्तारण भी कराया जा रहा है। महापौर ने शहरवासियों से आग्रह किया कि अगर आपके आवास पर कोई नए हाउस टैक्स का नोटिस आता है या पुराने हाउस टैक्स के बिल में नगर निगम का अधिकारी व कर्मचारी टैक्स में समझौता करने की बात करता है तो उसकी बातों में न आए। किसी प्रकार से समझौता न करें। इसकी सूचना तत्काल लिखित रूप में शिकायत दें। ताकि हाउस टैक्स चोरी पर अंकुश लगाया जा सकें।

महापौर ने कहा कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में नियमित रूप से फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं। महापौर ने संक्रमण रोगों से बचाव के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार को शहर के सभी वार्डों की गलियों में फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी सफाई इंस्पेक्टर अपने-अपने जोन क्षेत्र में सभी सुपरवाइजरो से रोजाना छिड़काव कराएं।पार्षद भी अपने-अपने वार्ड मेंं हर एक गली में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करवाएं। सुपरवाइजरों से उक्त कार्य कराकर जिओ टैग फोटो भी लें। ताकि वार्डों में संक्रमण रोग एवं अन्य बीमारी उत्पन्न न हो सकें।