ट्रिपल टी फार्मूले से पूरा होगा टीबी मुक्त भारत का संकल्प: राकेश कुमार सिंह

-जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं से टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग का किया आह्वान किया

गाजियाबाद। आमजन में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों का टीबी संवेदीकरण करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला धर्मगुरुओं से टीबी मुक्त भारत अभियान में पूरे समर्पण भाव से जुटने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कोविड की ही तरह ट्रिपल टी (ट्रैक, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट) फार्मूला से ही टीबी मुक्त भारत का संकल्प पूरा हो सकेगा। जिलाधिकारी ने जहां धर्मगुरुओं से धार्मिक सभाओं के दौरान टीबी के लक्षण और उपचार की उपलब्धता के बारे में बताने का आह्वान किया वहीं जन जागरूकता बढ़ाने के लिए धर्मगुरुओं से विचार-विमर्श किया। धर्मगुरुओं की ओर से राशन डीलर पर राशन वितरण के समय आयुष्मान कार्ड के साथ टीबी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बड़े उद्योगों से मिलकर सार्वजनिक स्थानों और नगर निगम के शौचालयों पर टीबी के लक्षण और उपचार की जानकारी अंकित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ और एसीपी कल्पना सक्सेना को आपस में विभागीय सामंजस्य स्थापित कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की नियमित टीबी स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर, जिला आपूर्ति अधिकारी डा. सीमा को आपसी विभागीय सामंजस्य के साथ इस प्रस्ताव को अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। संवेदीकरण कार्यशाला में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अलावा राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और लोनी नगर पंचायत अध्यक्ष रंजीमा धामा के प्रतिनिधि और धर्मगुरुओं में कलछीना से मोहम्मद अकबर, मोहम्मद शाहिद, पसौंडा से अब्दुल समी अहमद, जैन समाज से प्रदीप कुमार जैन, मनीराम पाठक, राजवीर शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी ने टीबी मुक्त भारत अभियान में एकजुट होकर जुटने की जरूरत पर बल दिया। संवेदीकरण कार्यशाला के दौरान एसीपी कल्पना सक्सेना, डीआईओएस राजेश सिंह, बीएसए ओमप्रकाश यादव के अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. चरण सिंह और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश गुप्ता के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

टीबी जांच मामले में पहले नंबर पर गाजियाबाद: सीएमओ
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने कार्यशाला के दौरान जनपद में टीबी और टीबी उन्मूलन की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया एक लाख की आबादी पर 2800 लक्षण युक्त व्यक्तियों की टीबी जांच कर जनपद पूरे सूबे में पहले नंबर पर है। जनपद में क्षय रोगियों का सक्सेस रेट बढ़कर 93 प्रतिशत हो गया है। वर्ष 2023 में लक्ष्य के सापेक्ष 104 प्रतिशत 18000 क्षय रोगियों को नोटिफिकेशन किया गया है। उन्होंने बताया – जिले में इस समय 18 टीबी यूनिट काम कर रही हैं। स्पुटम (बलगम का नमूना) जांच के लिए चार सीबीनॉट और 11 ट्रूनेट मशीनें हैं और 29 बलगम कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं, जहां कोई भी बलगम का नमूना दे सकता है।