जन जागरूकता से ही युवाओं को नशे से बचाया जा सकता है: जिलाधिकारी

-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स समिति की बैठक आयोजित

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में नारकोटिक्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती जिले के युवाओं को नशे से बचाना है, इसके लिए जन जागरूकता पैदा करके बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो आज मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में सर्वप्रथम नशीले पदार्थों के श्रोतों पर रोक लगाई जाए। इसके लिए मीडिया, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा सिविल सोसायटियों का अधिक से अधिक सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वप्रथम नशा मुक्त केन्द्रों का सत्यापन किया जाए, कि कितने लोगों की उक्त केंद्र में रहने की क्षमता है और कितने लोग वर्तमान में रह रहे हैं। अगर क्षमता से अधिक लोग रह रहे हैं तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

इसके साथ ही साथ शिक्षण संस्थाओं में नशा के विरुद्ध वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण चित्रकला, पोस्टरों व अन्य स्लोगनों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही साथ जिले के मुख्य-मुख्य चौराहों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर नशे के विरुद्व पोस्टर, होर्डिंग आदि लगाकर जागरूक किया जाए। बैठक में एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, औषधि इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण व नशे के विरुद्ध कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।