दिल्ली से हरियाणा की शराब लाकर लोनी में करता था सप्लाई, आबकारी विभाग ने दबोचा 

गाजियाबाद। दिल्ली से हरियाणा की शराब तस्करी कर लोनी क्षेत्र में खपाने वाले शातिर तस्कर को गाजियाबाद की आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर दिल्ली की सीमा में जाकर शराब माफिया से शराब खरीद कर लोनी क्षेत्र में तस्करी कर रहा था। दिल्ली पुलिस का संरक्षण और गाजियाबाद आबकारी विभाग की सख्ती के चलते ही अब शराब माफिया के लिए इन दिनों दिल्ली महफूज जगह हो गया है। यह कोई पहला मामला नहीं है। अभी तक पकड़े गए तस्करों में इस बात का खुलासा हुआ है कि हरियाणा शराब खरीदने के लिए उन्हें हरियाणा राज्य में नहीं जाना पड़ता है। दिल्ली में ही उन्हें हरियाणा शराब की सप्लाई मिल जाती है। जिसका फायदा दिल्ली सीमा से सटे आसपास के छोटे शराब तस्कर उठा लेते है और दिल्ली से शराब उठाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते है। पकड़ा गया तस्कर दिन में मजदूरी और रात में हरियाणा शराब की तस्करी करता था। गाजियाबाद में शराब माफिया की कमर तोड़ने के साथ-साथ उन्हें जनपद से खदेड़ने में भी आबकारी विभाग ने खूब मेहनत की है। इसका परिणाम यह है कि राजस्व में वृद्धि होना। वहीं जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम भी आगामी होली का पर्व और चुनाव को लेकर प्रतिदिन आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक कर नई रणनीति तैयार कर रहे है। जिससे होली का पर्व और चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सकें।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोनी बॉर्डर क्षेत्र में एक व्यक्ति बाहरी राज्यों की शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम गठित की गई। टीम द्वारा मौके पर शिकायत की पुष्टि के लिए पहले एक सिपाही का सिविल वर्दी में शराब खरीदने के लिए तस्कर के पास भेजा गया। जैसे ही सिपाही ने तस्कर से शराब मांगा तो पहले तस्कर ने स्पष्ट रुप से मना कर दिया। जिसके कुछ देर बाद शक दूर होने पर सिपाही से रुपये लेने के बाद घर से शराब का पव्वा निकाल कर दिया। हाथ में पव्वा मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने बिना देरी किए तस्कर को पकड़ लिया। जिसकी पहचान गोलू पुत्र नैन सिंह निवासी राहुल गार्डन पाइपलाइन रोड गली नंबर 6 लोनी बॉर्डर के रूप में हुई है। जिसकी निशानदेही पर 65 पौवे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ी गई शराब की मात्रा भले ही कम हो, मगर आबकारी विभाग अपने एक ही सूत्रीय के अनुसार कार्यवाही कर रहा है। किसी भी तरह जनपद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करना ही आबकारी विभाग की मंशा है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। साथ ही शराब की दुकानों पर भी प्रतिदिन गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया जा रहा है। जिससे शराब पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोका जा सकें। शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।