विदेश भेजने के नाम पर करते थे ठगी, सैंकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो जालसाज भाई गिरफ्तार

गाजियाबाद। विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का थाना कौशाम्बी साइबर सेल की टीम ने भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर जालसाज भाईयों को गिरफ्तार किया है। जो कि अब तक कई प्रांतों में सैकड़ों लोगों को करोड़ों की ठगी का शिकार बना चुके है। जिनके कब्जे से पुलिस ने फर्जी 13 पासपोर्ट (7 व्यक्तियों के) व विदेश भेजे जाने के लिए 2 कूटरचित वीजा और 2 आधार कार्ड एवं अन्य कूट रचित दस्तावेज बरामद किया है। यह गैंग बेरोजगार युवाओं के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज ले लेता और फिर वीजा बनवाने एवं विदेश भेजने के लिये किराया वसूलने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेता था।

थाना कौशाम्बी में बुधवार को डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने ठगी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 21 मार्च को थाना कौशांबी में पीड़ित आकाश वालिया द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। बुधवार को थाना कौशांबी साइबर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट व सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले मुकीम एवं उसके भाई मुफीद पुत्र गुलतजर निवासी सापला खत्री थाना देवबंद सहारनपुर को मैक्स अस्पताल के पीछे वाली पार्किग से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला कि गैंग के सभी सदस्य मिलकर फर्जी आधार कार्ड की मदद से एक ऑफिस किराये पर लेकर सोशल मीडिया साइट की मदद से फर्जी विजिटिंग कार्ड छपवाकर सोशल मीडिया साइट की मदद से लोगों को विदेश भेजने के नाम पर संम्पर्क करते थे। उनके पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज लेकर फर्जी बैंक खातों में पैसा मगाकर आपस में बांट लेते थे। उनका मेडिकल चेकअप कराकर उन्हें संतुष्ट कर देते थे ताकि वो लोग उनकी शिकायत न कर दें जब शिकायत की आशंका होती तो ये लोग अपना ऑफिस बदल देते थे। मांगेराम पुत्र अज्ञात निवासी तलेडी जनपद सहारनपुर नाम का व्यक्ति द्वारा पैसा मगाने के लिए बैक अकाउंट उपलब्ध कराए जाते थे। इस गैंग में सैफ (फर्जी आधार कार्ड नाम अब्लुल्ला अंसारी) पुत्र इस्लाम निवासी देवबंद जनपद सहारनपुर, रणवीर (फर्जी आधार कार्ड नाम विक्रम)पुत्र वेदपाल, फराद गौड (फर्जी आधार कार्ड नाम मौहम्म्द जुनैद) पुत्र खुरशैद निवासी ग्राम सापला खत्री देवबंद जनपद सहारनपुर भी शामिल है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है।