मेवाड़ एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया मतदान करने का संदेश

-चिकित्सा शिविर, कानूनी परामर्श शिविर, योग शिविर और सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर किया ग्रामीणों को जागरूक

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एनएसएस इकाई का बुधवार को सात दिवसीय शिविर उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हो गया। सात दिनों में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने नि:शुल्क कानूनी शिविर, चिकित्सा शिविर, योग शिविर और सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर साहिबाबाद के ग्रामीणों को जागरूक किया। कानून के जानकार मोहम्मद शमी और श्रेया अग्रवाल ने कानून की जानकारी दी और बताया कि ग्रामीण जब चाहें उनसे निशुल्क कानूनी परामर्श ले सकते हैं। चिकित्सा शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. वीके बत्रा, डॉ. वीणा पुरी और डॉ. मधु पोद्दार ने ग्रामीणों का चिकित्सा परीक्षण किया और उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिये। योग शिविर में योगाचार्य जयवीर आर्य ने ग्रामीणों को योगासन कराये और योग करने के साथ सादा भोजन लेने की सलाह दी।

अंतिम दिन स्वयंसेवकों की टीम ने मतदाता जागरूकता थीम पर मंच के सामने रंगोली बनाई। उस पर मतदान करने के लिए आकर्षक स्लोगन लिखे। जिसमें स्वाति सैनी, वर्षा, साहिल कुमार, मुस्कान सक्सेना व मोहम्मद फैजान ने सहयोग किया। नुक्कड़ नाटक के जरिये विभिन्न संदेशात्मक कथन व स्लोगन प्रदर्शित किये गये। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, अपने मत से सरकार चुनने का अवसर प्राप्त होता है, चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, लोकतंत्र की सुनो पुकार मत खोना अपना मताधिकार, सभी नागरिकों को एक समान और सबका समर्थन मिलता है जिससे सामाजिक समानता बढ़ती है, आपका मत आपका अधिकार, आन बान और शान से सरकार बने मतदान से, लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सबकी है जिम्मेदारी, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान एवं बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान आदि।

मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुए विशेष कैंप के सातों दिनों की गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से निकट भविष्य में भी इसी लगन, मेहनत एवं नि:स्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने सभी युवाओं से अनिवार्य रूप से वोट करने की अपील की। सभी स्वयंसेवकों को मतदान की शपथ दिलाई। अंत में कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सभी स्वयंसेवकों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई। मतदाता जागरूकता अभियान में बीएड विभाग से दृष्टि सिंह, अन्नु यादव, आकांक्षा चौधरी, दीपिका दास, ऋषिता, नेहा कान्याल, नीति राजपूत, रितु गिरी, अंशु कुमारी, निष्ठा गुप्ता, भावना पांचाल, शाइस्ता एवं अंकिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।