भुक्खड़ नुक्कड़ रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बेचते और पिलाते थे दिल्ली की शराब, आबकारी विभाग के छापे में खुली पोल

गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है। रेस्टोरेंट के मालिक, मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रेस्टोरेंट मालिक ने आबकारी विभाग से शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं लिया हुआ था। उसके बाद भी रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को दिल्ली की शराब बेचता और उन्हें पिलाने की सुविधा देता था। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी एवं दबिश दे रही है। साथ ही अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वालों को सबक सिखाने के लिए नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ उन पर कार्रवाई भी कर रही है। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई का रेस्टोरेंट मालिकों में डर नहीं दिख रहा है। जिसके लिए आबकारी विभाग ने बिना लाइसेंस के शराब परोसने और बाहरी राज्यों की शराब तस्करी करने वाले संचालकों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए मुहिम तेज कर दी है। जिसमें आबकारी विभाग के साथ-साथ उसका मुखबिर तंत्र भी अब ऐसे रेस्टोरेंट, ढाबा व होटल की निगरानी करेगा, जो आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाने से परहेज नहीं कर रहे है। आबकारी विभाग के सक्रिय मुखबिर तंत्र के चलते ही एक माह में कई रेस्टोरेंट पर कार्रवाई हो चुकी है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिली सेक्टर-15 नया बांस में भुक्खड़ नुक्कड़ रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द की टीम द्वारा सेक्टर 15 नया बांस में भुक्खड़ नुक्कड़ रेस्टोरेंट छापेमारी की गई। पहले रेस्टोरेंट मालिक राजा कुमार पुत्र श्रवण कुमार साहा से शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया। जब उसके पास लाइसेंस नहीं मिला तो रेस्टोरेंट की तलाशी ली गई। जहां 40 पौव्वा ऑल सीजन व ऑफिसर चॉइस ब्लू ब्रांड के विदेशी शराब दिल्ली मार्का और 22 केन ट्यूबर्ग ब्रांड के बीयर बरामद किया गया। इस दौरान रेस्टोरेंट मैनेजर अनूप सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह व कर्मचारी जमशेद पुत्र समशुल को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने जिले में संचालित रेस्टोरेंट, बार, ढाबा व होटल मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के शराब पिलाने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस लेने के बाद भी बाहरी राज्यों की शराब का रेस्टोरेंट में उपयोग मिलने पर भी जेल भेजा जाएगा। नियमानुसार संचालन करें, नहीं तो फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।

जनरल स्टोर की आड़ में कर रहा था शराब तस्करी
आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब की पेटी को शाम को खरीद लेता था और उसे अपनी जनरल स्टोर में लाकर छिपा लेते था। रात के 10 बजे के बाद उसी शराब के पव्वे को महंगे दामों में बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार तड़के आबकारी विभाग की टीम ने दबिश के दौरान थाना इकोटेक-3 स्थित हबीबपुर में एक जनरल स्टोर से धारा सिंह पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी हबीबपुर को गिरफ्तार किया है।

जिसकी दुकान से 67 टेट्रा पैक ट्विन टावर देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी जनरल स्टोर की आड़ में शराब तस्करी कर रहा था। शनिवार देर रात तस्कर के बारे में सूचना मिली थी, सुबह होते ही तस्करी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।