फोन पर संपर्क कर बेचता था यूपी की शराब, आबकारी विभाग की टीम को देख तस्कर के उड़े होश

-आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा शराब तस्कर, दुकान बंद होने के बाद बेचता था यूपी की शराब

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीद कर क्षेत्र के लोगों को ऑन डिमांड शराब की सप्लाई देता था। तस्कर की इस कारिस्तानी से शराब के शौकीनों को घर बैठे ही एक फोन पर शराब की सुविधा मिल जाती थी। गौरतलब हो कि पकड़े गये तस्कर ने शराब तस्करी का अपना जाल इस तरह बिछाया हुआ था, कि पुलिस भी उस तक नहीं पहुंच पाती थी। क्योंकि दिन भर दुकानों से शराब खरीदने के बाद दिन हो या फिर रात उक्त शराब को फोन आते ही सप्लाई करने निकल जाता था। जिसकी एवज में वह प्रति शराब के पव्वे पर 20 से 30 रुपए अतिरिक्त वसूल करता था। जैसे ही इसकी सूचना आबकारी विभाग को लगी तो शराब तस्कर को पकडऩे के लिए अपना जाल बिछाया दिया। शराब तस्कर तक पहुंचने के लिए आबकारी विभाग ने अपने मुखबिर तंत्र को ग्राहक बनाकर शराब खरीदने के लिए तस्कर के पास भेजा। तस्कर ने भी दो तीन दिन तक मुखबिर तंत्र को शराब देने से मना कर दिया। मगर जैसे ही शुक्रवार को शराब देने के लिए तस्कर मुखबिर तंत्र के पास पहुंचा, फिल्डिंग लगाकर बैठी आबकारी विभाग की टीम ने दबोच लिया।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ टीम परिवहन, निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। शुक्रवार रात को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत भोपुरा, गगन विहार, कोयल एनक्लेव आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मुखबिर की सूचना पर भोपुरा में अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर सनी पुत्र कुंवर पाल निवासी गली नंबर-2 पप्पू कॉलोनी थाना शालीमार गार्डन को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 पव्वे और उसकी निशानदेही पर घर से करीब 30 पव्वे बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर अपने घर में एकत्र कर लेता था।

जिसके बाद उक्त शराब को आसपास के लोगों को फोन पर संपर्क कर बेचता था। जिसकी सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी। तस्कर को पकडऩे के लिए टीम द्वारा बार प्रयास किए गए, मगर वह हर अपनी जगह बदल-बदल कर शराब तस्करी करता था। शुक्रवार रात जैसे ही शराब बेचने के लिए आया तो टीम ने पकड़ लिया। तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही टीम द्वारा लगातार शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिससे दुकानों पर होने वाली शराब पर ओवर रेटिंग की कार्यवाही को रोका जा सकें।