टशन दिखाने और तीन गर्लफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती करने के लिए अकेला करता था चोरी

-सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑफिस में हुई चोरी की घटना का क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा
-चोरी के रुपए समेत शातिर चोर गिरफ्तार, राज खुलने के डर से अकेला ही करता था चोरी

गाजियाबाद। बंद मकान एवं दुकानां का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के शातिर चोर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर तीन दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पकड़े गए चोर की तीन गर्लफ्रेंड हैं, जिन्हें वह केटीएम ड्यूक बाइक पर घुमाता है और पब ले जाकर शराब पिलाता है। टशन दिखाने को वह गर्लफ्रेंड्स के सामने वेटरों को एक-दो हजार रुपये टिप देता था।

एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने अपने कार्यालय में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने शनिवार को करन पुत्र हरीशचन्द्र निवासी बी-24 गली नंबर-1 सुदामापुरी विजयनगर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 लाख पच्चीस हजार रुपए, चांदी के सिक्के व घटना में प्रयुक्त हथौड़ी व पेचकस, 20 चाबियों का गुच्छा, पिट्ठू बैग बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी तीन दिन पूर्व एडवोकेट संजीव अग्रवाल (सुप्रीम कोर्ट) के रामनगर स्थित कार्यालय का शटर का ताला तोड़कर 1 लाख 50 हजार रुपए व चांदी के सिक्के चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित एडवोकेट द्वारा कवि नगर थाने में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है, जो कि 12वीं पास है और सोनीपत में ग्लोबल जिन्दल सिटी के पास रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता है और वही रहता है। अपने विजयनगर स्थित घर पर बीच-बीच में आता रहता है। करीब 2 वर्षों से चोरी का काम कर रहा है। चोरी करने के लिए अकेला ही जाता था। 7 अक्टूबर की रात को अकेला ही राजनगर मे चोरी करने गया था। उसके पहले भी थाना कविनगर क्षेत्र में चोरी की हैं। चोरी का राज न खुले इस लिए खुद ही चोरी करता था। चोरी के पैसों से नशा व मौज-मस्ती करता था। शनिवार को भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वापास सोनीपत फरार हो जाता था। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।