ट्रक में छिपाकर लाया था ढाई करोड़ का गांजा, क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा अन्तर्राज्यीय तस्कर

-उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली-एनसीआर में करनी थी सप्लाई

गाजियाबाद। उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों रुपए की गांजा समेत गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश सप्लाई करते थे। पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने ट्रक (18 टायरा) वाहन में छिपाया हुआ था।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने अपने कार्यालय में गांजा तस्करी की घटना का खुलासा करते हुए बताया शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मणिपाल हॉस्पिटल के सामने बम्हेटा कट के पास से मौहम्मद जफर उर्फ जफरूद्दीन पुत्र कासिम खां निवासी बैकुंठापुर जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से ट्रक (18 टायरा) वाहन में छिपाकर रखा हुआ करीब 2 करोड 50 लाख रुपए कीमत का 300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

उन्होंने बताया पकड़ा गया तस्करी पांचवी तक पढऩे के बाद ट्रक पर क्लीनर का काम करने लगा। उसके बाद धीरे-धीरे गाड़ी चलाना सीख लिया। उसके बाद ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाने लगा, उसमें जब ज्यादा फायदा नहीं हुआ तो इस बीच इसका संपर्क बरेली के एक ड्राइवर जावेद से हुआ। जावेद उडीसा से ट्रक में गांजा छिपाकर लेकर आता था और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में सप्लाई करता था। जावेद ने जफर को उपरोक्त काम बताया तो वह भी उसके साथ इस काम को करने लगा। जिसके बाद उसमें जाफर को ज्यादा कमाई होने लगी। जाफर बरेली से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर उडीसा जाता और वहां से सामान के नीचे मांग के अनुसार गांजा छिपाकर लेकर आता, उसके बाद उस गांजे को बताए गए स्थान पर पहुंचा देता था। तस्करी के दौरान अपना मोबाइल फोन बंद रखता था, जिससे उसे कोई ट्रेस न कर सकें। बरामद गांजे को दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई के लिए लेकर आया था। तस्कर से पूछताछ में कई जानकारी मिली है, जिस पर टीम कार्रवाई कर रही है।