रात के अंधेरे में बंद मकान एवं दुकानों को तोड़कर करते थे चोरी

-चोरी के माल समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। बंद पड़े मकान एवं दुकानों का शटर व गेट तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को घंटाघर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो लोहे की नुकीली रॉड, नुकीली छड़, हैन्डिल नुमा चाबी, गैस सिलेंडर, दो चाकू, तंमचा, कारतूस, चोरी के 12 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी दिन के उजाले में पहले बंद मकान एवं दुकानों की रैकी करते थे। रात होने पर चिन्हिंत दुकान एवं मकानों का गेट तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी पिछले कई वर्षों से लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहे है।

शुक्रवार को अपने कार्यालय में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसीपी अंशु जैन ने बताया कि घंटाघर कोतवाली की टीम ने गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर ईदगाह मस्जिद नगर निगम की पार्किंग के पास कैला भट्टा से रूबैल पुत्र हारून निवासी मरियम नगर नन्दग्राम , सादिक पुत्र असलम निवासी कैला भट्टा, शाहरुख पुत्र तुफैल निवासी दूवारिका पुरी दिल्ली गेट को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने दो माह पहले मदर डेरी नसरतपुरा से एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

डेढ़ माह पूर्व पत्थर मार्केट पुराना बस अडडा मे एक दुकान का शटर तोडकर गल्ले मे रखे रूपयो को चोरी किया था। नन्दग्राम मे भी कई जगह चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। मेरठ रोड पर पिछले महीने एक दुकान मे शटर तोडने का प्रयास किया था। आरोपी शाहरूख ने बताया कि अपने साथी जुनैद के साथ नेहरू नगर से एक बाइक चोरी की थी। एसीपी ने बताया आरोपी पहले दिन के उजाले में बंद मकान एवं दुकानों की रैकी करत थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।