बुनकर मार्ट प्रोजेक्ट की लेटलतीफी पर वीसी अतुल वत्स ने जताई नाराजगी विलंब का पूछा कारण प्रगति बढ़ाने का दिया निर्देश

जीडीए वीसी ने मधुबन बापूधाम योजना एवं अन्य सिविल कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। बुनकर मार्ट प्रोजेक्ट की लेट लतीफी पर नाराजगी जताते हुए जीडीए वीसी अतुल वत्स ने विलंब का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2024 तक प्रोजेक्ट को पूरा होना था फिर इसमें देरी क्यों की जा रही है। वीसी ने कार्य की प्रगति बढ़ाते हुए मासिक माइलस्टोन निर्धारित करते हुए प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बुनकर मार्ट के निरीक्षण के बाद अतुल वत्स ने मधुबन बापूधाम योजना के अन्य निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। 45 मीटर रोड के निर्माण कार्य पूरा करने में आ रही अड़चन को लेकर जानकारी ली और उसे दूर करने का निर्देश दिया।


जीडीए वीसी अतुल वत्स ने शनिवार को मधुबन बापूधाम योजना का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने बुनकर मार्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय निर्माणकर्ता फर्म मैसर्स शालीमार कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा जीडीए के  के अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहे। वीसी पे बुनकर मार्ट प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर जानकारी ली। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि काम दिसंबर 2024 तक पूरा हो पाएगा। पूर्व में बुनकर मार्ट प्रोजेक्ट को पूरा करने का डेडलाइन अप्रैल 2024 निर्धारित था। ऐसे में डेडलाइन पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाने की वजह जानी गई। वीसी ने निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उसका मासिक माइलस्टोन निर्धारित किया जाये। फिर प्रत्येक माह उसे माइलस्टोन को पूरा करते हुए काम को तेजी से पूरा किया जाये। वीसी ने मौके पर मौजूद एग्ज्यूकेटिव इंजीनियर को निर्देशित किया कि साइट सुपरवाइजर द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि कार्य में प्रगति हो तथा कार्य गुणवत्ता के साथ साथ समय से पूरा हो। इसके साथ ही मॉनिटरिंग प्रणाली की भी कार्य योजना तैयार की जाये।


बुनकर मार्ट के निरीक्षण के उपरांत वीसी ने मधुबन बापूधाम योजना के 45 मीटर रोड का निरीक्षण किया। कार्य प्रभारी ने वीसी को बताया कि किसानों का प्रतिकर का वितरण नहीं किये जाने के कारण कुछ स्थानों पर जमीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सड़क का निर्माण कार्य रूका हुआ है और एक छोर से दूसरे छोर तक कनेक्टिविटी नहीं है। वीसी ने जीडीए अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरण जिनके प्रतिकर की धनराशि ट्रिब्यूनल में जमा है तथा अपर जिलाधिकारी (भूअ्र) द्वारा उनका हिस्सा नहीं प्रेषित है, उनका प्राथमिकता पर चिन्हांकन कर धनराशि वितरित कराई जाये। उन्होंने कहा कि मधुबन बापूधाम योजना प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजना है। स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए साइट ऑफिस पर सहायक अभियंता, अवर अभियंता व लिपिक संवर्ग की तत्काल तैनाती की जाये। इसके बाद उन्होंने स्वर्णजयंतीपुरम में प्राधिकरण की ईडब्ल्यूएस भवनों में लगाई गई इंटरलॉकिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। वीसी ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ झाडिय़ों की सफाई कराने का निर्देश दिया।