ठेकेदारों को दो टूक : नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक बोले गुणवत्ता हुई खराब तो होगी सीधी कार्रवाई नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदारों के साथ की बैठक

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्माण विभाग के ठेकेदारों को नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए। इंजीनियरों और ठेकेदारों के साथ नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में चीफ इंजीनियर एनके चौधरी,अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह एवं निर्माण विभाग के ठेकेदार मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त के नेतृत्व में निर्माण कार्यों को लेकर बैठक हुई। इसमें संबंधित सभी निर्माण विभाग के ठेकेदार शामिल हुए। नगर आयुक्त ने सभी ठेकेदारों को समय सीमा में निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाए इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि काम की गुणवत्ता खराब हुई तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदारों को दो टूक चेतावनी देते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि इंजीनियर भी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं होंगे। जिस जोन में खराब काम की शिकायत मिलेगी उसे जोन के जेई को जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
नगर निगम द्वारा शहर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्माण विभाग के ठेकेदारों को नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए। इंजीनियरों और ठेकेदारों के साथ नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में चीफ इंजीनियर एनके चौधरी,अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह एवं निर्माण विभाग के ठेकेदार मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त के नेतृत्व में निर्माण कार्यों को लेकर बैठक हुई। इसमें संबंधित सभी निर्माण विभाग के ठेकेदार शामिल हुए। नगर आयुक्त ने सभी ठेकेदारों को समय सीमा में निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाए इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


विदित हो कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले नगर निगम द्वारा काफी तेजी से विकास कार्य कराये गये। क्षेत्र में जो कार्य कराये गये उसकी समीक्षा की जा रही है। वसुंधरा, सूर्य नगर, वैशाली, मोहन नगर, डीएलएफ, सेक्टर-23 संजय नगर, डायमंड फ्लाईओवर, गोविंदपुरम, पंचवटी, कालका गढ़ी चौक आदि क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरे कराए। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अंतर्गत विजयनगर जोन में एनएच-9 से तिगरी गोल चक्कर,सैन चौक तक का कार्य कराया जा चुका है। कविनगर जोन अंतर्गत डायमंड फ्लाईओवर की सड़क सुधार का कार्य, नासिरपुर फाटक की सड़क सुधार, वसुंधरा जोन में वार्ड-54 सेक्टर-11, वार्ड-74 में सड़क सुधार का कार्य किया गया। सिटी जोन अंतर्गत अमृत स्टील कंपाउंड वार्ड-22 में निर्माण कार्य कराया गया।