प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर के वार्षिकोत्सव में दिलाई मतदान की शपथ

-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाया हस्ताक्षर अभियान
-मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिलाई मतदान की शपथ

गाजियाबाद। प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर 1 में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पवन कुमार भाटी नोडल अधिकारी, समाज सेवी अरुणिमा त्यागी, वरुण त्यागी एवम रेणु चौधरी एआरपी मुरादनगर ने शिरकत की। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई।

कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नेट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एवं निपुण हो चुके बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अरुणिमा त्यागी एवं वरुण त्यागी द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स टी शर्ट भी वितरित की गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पवन कुमार भाटी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी अभिभावकों व ग्राम वासियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवम सभी ग्राम वासियों एवं अभिभावकों से शत प्रतिशत मतदान करने एवं कराने की अपील की गई।

विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है सभी अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा मतदान के लिए हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में जागरूक अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक पवन कुमार भाटी, समाजसेवी वरुण त्यागी एवं अरुणिमा त्यागी, ए आर पी रेनू चौधरी, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी, अर्चना यादव, रेणुका, नवीन, उज्जवल, अंजू, गीता, पूजा, सुमन, खुशी सहित अनेको अभिभावकों ने प्रतिभा किया।