एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को दिलाई मतदान की शपथ

-देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिए करें मतदान: महेन्द्र अग्रवाल

गाजियाबाद। डासना स्थित स्कूल ऑफ एजुकेशन, एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी, द्वारा मतदान जागरूकता के अंतर्गत गुरुवार को मतदाता शपथ ग्रहण, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय जी के सानिधय मे यह कार्यक्रम आरंभ किया। जिसमें डॉ अवधेश प्रताप सिंह (डायरेक्टर स्कूल ऑफ एजूकेशन) ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया।

इस अवसर पर सुंदर दीप ग्रुप के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल, वाइस चेयरमैन अखिल अग्रवाल, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो (डॉ) आरके खंडाल, वाइस चांसलर प्रो (डॉ) शक्ति कुमार, रजिस्ट्रार पीयूष श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि हमारे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं कि मर्यादा को बनाये रखना तथा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करना कितना आवश्यक है। इस अवसर पर कॉर्मस विभाग की विभागाध्यक्ष- डॉ उर्वशी चौधरी, लॉ विभाग की विभागाध्यक्ष-डॉ उर्मिला जाटव, एवं शिक्षा विभाग के डॉ नेहा चौधरी, पूजा, रजंना सिंह, रमेश मनराल- उप-रजिस्ट्रार, सुभाष शर्मा- डायरेक्टर एडमिन समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।