लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू, पुलिस ने संभाली सुरक्षा की कमान

-कड़ी सुरक्षा में दाखिल करेंगे प्रत्याशी नामांकन, 4 प्रत्याशियों ने खरीदें पत्र

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के चलते दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान से पहले गुरुवार से प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। प्रत्याशी पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। आगामी 4 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष संख्या-102 में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। गुरुवार को पहले दिन 4 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र खरीदें। नामांकन पत्र दाखिल होने के चलते कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. ने डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी एलआईयू विवेक सिंह ने नामांकन कक्ष से लेकर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट में अंदर वाहनों को जाने से पुलिस ने रोक दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर इंद्र विक्रम सिंह के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने नामांकन कक्ष से लेकर बाहर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। सीपी दिनेश कुमार पी ने जिला मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। कमिश्नरेट पुलिस ने नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है। कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार से लेकर नामांकन कक्ष तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएसी के जवान और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। नामांकन से जुड़े लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। बांस बल्ली और बैरिकेडिंग कर सिर्फ एक लेन ही नामांकन कक्ष तक शुरू की गई है। किसी को भी अंदर प्रवेश से पहले पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। नामांकन होने के कारण जनसुनवाई भी स्थगित है। ऐसे में आम लोगों का आवागमन भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। कर्मचारियों के भी आईडी चेक करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।

डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट में 200 पुलिसकर्मी के अलावा दर्जनभर से अधिक दारोगा, इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिसकर्मी टीआई और पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव और सीओ एलआईयू विवेक कुमार सिंह भी अपनी-अपनी टीम के साथ हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। पहले दिन निर्दलीय नत्थू सिंह चौधरी, अनिल कुमार, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी से मोनिका गौतम, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से धीरेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र खरीदें। आचार संहिता लागू होने के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। परिसर में आपत्तिजनक वस्तु लेकर जाने पर प्रतिबंध किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 28 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगे जो चार अप्रैल तक चलेंगे। कक्ष संख्या 102 में नामांकन होगा। कलेक्ट्रेट परिसर से 200 मीटर के दायरे में बैरिकेड लगाए गए है।

वाहनों को वहीं रोका जाएगा। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने साथ एक प्रस्तावक और चार लोगों को लेकर अंदर जा सकेंगे। इनके अलावा किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशी एक प्रस्ताव के साथ अपना नामांकन भरेंगे। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी को अपने साथ 10 प्रस्तावक लाना होगा। उम्मीदवार को निर्वाचन व्यय के भुगतान के लिए अलग से बैंक अकाउंट खोलना होगा। प्रत्याशी अगर किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं है तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता है। कोई भी प्रत्याशी नामांकन के दौरान 10 से अधिक वाहनों का काफिला लाता है तो वाहनों का खर्च उसके चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। ऐसा कोई प्रत्याशी जिसको सुरक्षा मिली हुई है तो सुरक्षा कर्मियों को नामांकन कक्ष से बाहर ही छोड़ना होगा। 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा होंंगे। जबकि नाम निर्देशन की जांच की अंतिम तारीख 5 अप्रैल होगी। नाम वापसी 8 अप्रैल तक ले सकेंगे।