गाजियाबाद में कोरोना को लेकर 10 क्षेत्र अति संवेदनशील

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब प्रयास तेज कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई में अब तक मिले 25 संक्रमितों के क्षेत्रों को अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए निगरानी बढ़ा दी है। संक्रमित के पूरे परिवार के सदस्यों के साथ ही संपर्क में रहे कम से कम 25 लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी हैं। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों की जांच करने और दवा की किट वितरित करने का काम शुरू कर दिया गया हंै।

शहर में विजय नगर और कविनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित अधिक मिल रहे हैं। एक जुलाई को ट्रानिका सिटी लोनी में एक संक्रमित मिला। दो जुलाई को चार केस कविनगर,एक सिहानी गांव और दो नंदग्राम में मिले। तीन जुलाई को विजयनगर में दो केस मिले। चार जुलाई को एक केस कविनगर और दो इंदिरापुरम में मिले। पांच जुलाई को मिले 9 केस में पांच विजयनगर,तीन कविनगर और एक इंदिरापुरम में मिला। छह जुलाई को एक केस मोदीनगर और एक कौशांबी में मिला। सात जुलाई को क्रॉसिंग रिपब्लिक में केवल एक केस मिला है।

पॉश इलाकों में सकं्रमण सबसे अधिक फैल रहा है। अप्रैल में 12,501 और मई में 25 क्षेत्रों में 14,823 संक्रमित मिले। दूसरी लहर में अप्रैल और मई माह में सबसे अधिक कोरोना के केस करहेड़ा क्षेत्र में 3,318 मिले और 34 लोगों की मौत हुई। शास्त्रीनगर क्षेत्र में 2,333 संक्रमित मिले और 65 की मौत हुई। राजनगर में 1,956 संक्रमित मिले और 85 की मौत हुई। साहिबाबाद में 1,751 संक्रमित मिले और 44 की मौत हुई। मोदीनगर में 1,462 संक्रमित मिले और 12 लोगों की मौत हुई।

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में एक-एक संक्रमित के क्षेत्र में निगरानी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। कोरोना वार रूम बनाते हुए जिले के मानचित्र में रोज आने वाले नए केसों को दर्ज करते हुए टीमों को भेजकर जांच एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। शहरी और देहात क्षेत्रों में निगरानी समितियों के सहयोग से चेन रोकने के प्रयास जारी हैं।