2 अवैध ईंट भट्टे बंद, 10-10 लाख रुपए का लगेगा जुर्माना

गाजियाबाद। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश का उल्लंघन कर ग्राम मोरटा में बिना अनुमति के संचालित 2 ईंट भट्टे का बंद कराकर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई। एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में सदर तहसीलदार प्रवर्धन शर्मा टीम के साथ शिकायत के आधार पर ग्राम मोरटा में पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि मोरटा ग्राम में नरेंद्र कुमार अग्रवाल का अन्नपूर्णा ब्रिक फिल्ड व अंकित अग्रवाल का मैसर्स घासी राम ब्रिक फिल्ड भट्टे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों भट्टों को सक्षम अधिकारी से बगैर अनुमति लिए संचालित किया जा रहा था। तहसीलदार ने बताया कि मौके पर दोनों भट्टों पर ईंट पथाई, ईट पकाने का कार्य किया जा रहा था। ईंट पथाई के लिए अवैध रूप से मिट्टी का खनन 2 स्थानों से किया गया। तहसीलदार ने दोनों भट्टों को मौके पर बंद कराया। इन दोनों भट्टा मालिकों पर 10-10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के लिए खनन अधिकारी से आख्या प्रेषित की गई। एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने के संबंध में भट्टा स्वामियों से जवाब तलब किया गया है। इसके बाद इन भट्टा स्वामियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।