206 जरूरतमंदों को भवनों का आवंटन

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा डासना में 240 ईडब्ल्यूएस भवनों को निर्माण कराया जा रहा है। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर शनिवार को भवनों का आवंटन किया गया। हिंदी भवन लोहिया नगर में आयोजित लॉटरी ड्रा कार्यक्रम के तहत भवनों का आवंटन किया गया। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल कुमार सिंह, डूडा के परियोजना अधिकारी पवन कुमार शर्मा, एई मनोज सागर आदि की मौजूदगी में भवनों का लॉटरी ड्रॉ से आवंटन किया गया। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डासना में जीडीए द्वारा 240 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया जा रहा है। योजना के तहत इन भवनों के सापेक्ष डूडा विभाग में जमा किए गए आवेदनों में 206 पात्र आवेदकों को आवंटन किया गया। भवनों को आवंटन पात्र आवेदकों की मौजूदगी में गठित समिति और आवेदकों की मौजूदगी में लॉटरी ड्रॉ से पर्ची डलवा कर आवंटन किया गया। लॉटरी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।